- Advertisement -

सुल्तानपुर की सुकृति को मिली पीएचडी की उपाधि, मिल रही हैं बधाई।

0 160


सुलतानपुर।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से सम्बद्ध व राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित भगवंत विश्वविद्यालय की शोधकर्त्री सुकृति मल्ल ने कला संकाय के गृहविज्ञान विषय अंतर्गत “वर्तमान समय में विशिष्ट बालक के प्रति बढ़ती जागरुकता पर अध्ययन (खैराबाद पयागीपुर, सुल्तानपुर के विशेष संदर्भ में)।” नामक विषय पर अपना शोधकार्य डॉ. संध्या श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया। उनका कहना है कि सुकृति मल्ल से डॉ. सुकृति मल्ल बनने की इस शैक्षिक यात्रा में ईश्वर के साथ-साथ परिजनों,गुरुजनों का विशेष योगदान रहा। जिसमें सर्वाधिक मेरी माता उषा व पिता प्रेमचंद्र मल्ल तथा पति मनीष दूबे का अदम्य सहयोग व शोध निर्देशिका डॉ. संध्या श्रीवास्तव की अद्वितीय भूमिका रही। जिनके कुशल निर्देशन,स्नेहिल उत्साहवर्धन व शुभाशीष से ही अपने शोधकार्य को सार्थक परिणति देने में समर्थ हुई।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में निःशुल्क रसोई के अंतर्गत प्रत्येक बृहस्पतिवार को अस्पतालों व रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को मुफ़्त खाना का किया जाता वितरण।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.