- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस ने शातिर चोर को मय चोरी के समान सहित किया गिरफ्तार।

0 109

प्रेस नोट संख्या-165
दिनांक- 15.06.2023
जनपद सुलतानपुर

थाना को0देहात व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 नफर शातिर चोर अभियुक्त को मय चोरी के समान सहित किया गिरफ्तार

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान के आदेश के अनुक्रम मे एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर एवं क्षेत्राधिकारी महोदय लम्भुआ के कुशल निर्देशन मे *थाना को0देहात व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 212/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का अनावरण करते हुये मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 09.25 बजे लोहरामऊ बाईपास के पास मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोमजी पुत्र स्व0 सनमित्र यादव निवासी ग्राम S 23/22 ढेलवरिया चौकाघाट थाना जैतपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये माल मसरूका के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भा0दवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।

नाम पता अभियुक्त

  1. सोमजी पुत्र स्व0 सनमित्र यादव निवासी ग्राम S 23/22 ढेलवरिया चौकाघाट थाना जैतपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष बरामदगी का विवरण
  2. माल नगदी 7500/ रू0,
  3. एक अदद मटर मोती माला,
  4. एक अदद मंगलसूत्र मय लाकेट पीली धातु,
  5. एक अदद गले की चैन मय लाकेट पीली धातु,
  6. चार अदद लेडिज अंगूठी पीली धातु,
  7. एक अदद लोहे की रिंग,
  8. एक अदद नाक की नथिया पीली धातु,
  9. 06 अदद पैर की छोटी बड़ी विछिया सफेद धातु,
  10. दो अदद कान की बाली पीली धातु,
  11. 02 अदद कान का झुमका पीली धातु,
  12. 04 एक अदद पायल सफेद धातु,
  13. एक अदद यात्री वीजा कार्ड,
  14. एक अदद एटीएम कार्ड यूवीआई,
  15. एक अदद मोबाइल कीपैड HERO,
  16. एक अदद लेडिज बैग पीले रंग का

- Advertisement -

गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः

  1. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  3. हे0का0 संतोष कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  4. हे0का0 समरजीत स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  5. हे0का0 विकास सिंह, स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  6. हे0का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  7. हे0का0 विजेन्द्र कुमार थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
  8. का0 ऋत्विक दीक्षित स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  9. का0 शैलेन्द्र पाण्डेय स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  10. का0 योगेन्द्र कुमार थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर से 02, थाना करौंदीकला से 02, थाना हलियापुर से 01, थाना धम्मौर से 01 कुल 06 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

सुलतानपुर । एक अदद छत की तलाश में भटक रही दिव्यांग महिला पहुँची विकास भवन,सीडीओ ने ट्राई साइकिल का दिया तोहफा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.