- Advertisement -

सुल्तानपुर-पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला लाइनमैन का शव।

0 65


सुल्तानपुर। बिजली लाइनमैन का काम करने वाले धम्मौर थानाक्षेत्र के बहरौली निवासी गंगाराम कोरी (40) पुत्र हृदयराम की मंगलवार को रहस्यमय हालात में मौत हो गई। उनका शव गांव के बाहर बाग में पेड़ की डाल में शर्ट से लगाए फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। फिलहाल, घटना को खुदकुशी से जोड़कर देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष श्यामसुंदर ने बताया कि बिजली लाइनमैन का काम करता था मृतक युवक। कुछ दिन‌ पूर्व हुए पत्नी की हादसे और मौत के बाद से सदमे में रहता था मृतक।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-परिवारिक पति पत्नी के बीच कलेश के चलते विवाहिता ने नदी में लगाई छलांग।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.