- Advertisement -

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद के साथ अब एक नया आ गया है.मोड़।

0 612

शादी का एक कथित कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद के साथ अब एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, दोनों की शादी का एक कथित कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शादी के कथित कार्ड में आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी के तौर पर बताया गया है, जबकि ज्योति मौर्य के नाम नीचे शिक्षिका लिखा गया है। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या आलोक ने शादी के वक्त से ही भ्रामक और गलत जानकारी देकर ज्योति से शादी की थी?।
गौरतलब हो कि PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के निवास स्थान वाराणसी के चिरईगांव (मायका) हैं।
जानकारी मिल रही है कि ज्योति मौर्य के पिता पारषनाथ मौर्य ने कहा है कि-

शादी के वक्त वर पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापा गया, जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं हूं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं, सफाईकर्मी हूं. इतने बड़े सब धोखेबाज निकले हैं.”

- Advertisement -

एक दूसरे पर कराया एफआईआर।

पिछले दिनों आलोक मौर्य मीडिया के सामने आए और आरोप लगाया कि ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रची है. पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है. आलोक ने अपनी शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र किया है. हालांकि, ज्योति ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
वहीं, ज्योति ने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाकर प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया है. ज्योति ने आरोप लगाया है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग की. एसडीएम ज्योति मौर्य ने अब आलोक मौर्य से तलाक मांगा है।

- Advertisement -

मनीष दुबे के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का अवैध रिश्ता है।?

पति आलोक मौर्या का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई.उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया. जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने धोखा दे दिया. आलोक मौर्या ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का प्रेमी मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है।आलोक मौर्या के अनुसार, मनीष दुबे के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का अवैध रिश्ता है।

सुलतानपुर। पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू से जुड़े दो मामलो में आया स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए की कोर्ट का फैसला,

Leave A Reply

Your email address will not be published.