- Advertisement -

सुल्तानपुर-गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन सत्र का विधिवत हवन- पूजन के साथ किया गया शुभारंभ।

0 154

सुल्तानपुर – समाचार – दिनांक 17 जुलाई सोमवार को स्थानीय गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पयागीपुर में नवीन सत्र 2023-24 का शुभारंभ विधिवत हवन- पूजन के साथ किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी’अध्यक्ष मा. आत्माराम मुरारका तथा प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह ‘राणा’ की उपस्थिति में उक्त हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें महाविद्यालय की प्रगति,शांति,समृद्धि तथा विकास की प्रार्थना की गई।हवन – पूजन के पश्चात महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की एक आवश्यक बैठक आमंत्रित की गई।जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ.शैलेंद्र तिवारी का असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर में तथा डॉ. भोलानाथ प्रजापति का असिस्टेंट प्रोफेसर स्टेज-1 से स्टेज-2 में पदोन्नत की संस्तुति की गई।साथ ही महाविद्यालय के तीन प्राध्यापकों डॉ.भूपेश गुप्ता,डॉ.चंद्रेश पाण्डेय, गणेश मिश्र की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर स्थायीकरण की संस्तुति की गई।उक्त बैठक में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विकास के जरूरी पक्षों पर चर्चा की गई और आवश्यक कार्यों को चालू सत्र में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने पर बल दिया गया।नए सत्र के शुभारंभ के इस अवसर पर महाविद्यालय में बाबू गनपत सहाय उपवन में नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई,मा. प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी’अध्यक्ष मा.आत्माराम मुरारका ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह राणा के साथ खैर (कत्था),गूलर,ढाक,चिड़चिड़ा, आक,दूर्वा,शमी,पीपल, कुश इत्यादि नवग्रह वाटिका में आने वाले पौधे रोपित किए।मुख्यरूप से प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य बाबू ईश्वरशरण सक्सेना,रामनिवास अग्रवाल,आशीष पाण्डेय’शनी’,सौरभ पाण्डेय,तथा प्राधायपक प्रो.मो.शाहिद,प्रो.समीर सिंहा,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.मनोज मिश्रा,प्रो.अरविंद चतुर्वेदी,डॉ.संध्या श्रीवास्तव,प्रो.नीलम,प्रो.गीता त्रिपाठी,प्रो.जेबा महमूद,प्रो.नसरीन,डॉ.भोलेनाथ,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,एल.एन. शुक्ल,दिनेश दूबे सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ,विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.