सुल्तानपुर-पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पौधरोपण करना पुण्य का कार्य।
पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पौधरोपण करना पुण्य का कार्य
सुलतानपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर रसूलपुर परिसर में पौधारोपण किया।उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधों को लगाने के आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में पौधे लगाए जा रहे हैं। ये पौधे धरती का शृंगार करेंगे। सरकार प्रत्येक पौधों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच पौधे लगाए और दूसरों को भी प्रेरित करे।इस मौके पर प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू, डॉ देवेंद्र ,डॉ हिमांशु,बल्दीराय चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश प्रजापति,एनएम शिव लहरी,अंजलि जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,अरविंद सिंह बबलू,वेद प्रकाश,मनोज राय,हरिभान सिंह,शिवराज पांडेय,श्याम प्रीत,के.एन शुक्ला,प्रदीप वर्मा,सुबेदार वर्मा,खुर्शीद अहमद,जेई जितेंद्र मोहन शर्मा,आशा बहू सुनीता,अनीता पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर-राजू पहलवान के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने डीएम आफिस का किया घेराव, नाराज डीएम ने ईओ को बुलाया।