सुल्तानपुर-पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने बाबू जगजीवन राम को किया याद
पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने बाबू जगजीवन राम को किया याद
बाबू जगजीवन राम के रक्षा मंत्री कार्यकाल में देश हुआ था मजबूत : शकील अंसारी
सुल्तानपुर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय पर मनाई। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के दिखाए हुए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए। उन्होंने देश व दलित उत्थान के लिए बहुत से कार्य किए थे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे को सही मायने में बाबू जगजीवन राम ने चरितार्थ किया था। बाबू जगजीवन राम के रक्षा मंत्री के कार्यकाल के दौरान देश मजबूत था, उसी प्रकार जब बाबू जगजीवन राम देश के कृषि मंत्री थे, तो उन्होंने कृषि सुधारों के कारण किसानों के कल्याण के लिए बहुत से कार्य किए थे। इस मौके पर ओमप्रकाश त्रिपाठी चौटाला,नफीस फारुकी,हौसिला प्रसाद भीम, प्रमोद मिश्र,सिराज अहमद भोला,सिराज अहमद सिद्दीकी,इमरान अहमद,पवन मिश्र,राजेश श्रीवास्तव,पवन मिश्रा,विनोद कुमार,धर्मराज मिश्र,शीतला प्रसाद साहू,आदि लोग मौजूद रहे।
सुलतानपुर। पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू से जुड़े दो मामलो में आया स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए की कोर्ट का फैसला,