- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 62

प्रेस नोट संख्या-185
दिनांक- 12.07.2023
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

- Advertisement -

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 221/2023 धारा 379/411/414/406/420 भादवि थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर से संबंधित भैंस को चोरी करके धोखे से बेच देना तथा प्राप्त धनराशी को वापस न लौटाकर गबन कर देने के जुर्म में प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त 1. रितिक यादव पुत्र नन्हकऊ यादव 2. शीतलाप्रसाद गुप्ता पुत्र हौसिलाप्रसाद गुप्ता नि0ग्राम खरगपुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को “चौहानपुर शारदा नहर की पटरी” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया है।

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 210/23 धारा 376/363/366 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभि0 मनोज मौर्या पुत्र रामफेर मौर्या निवासी ग्राम इसरौली थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को आज दिनांक 12.07.2023 को उ0नि0 रामविलास यादव, का0 अनुज तिवारी द्वारा देवलपुर मोड़ तिराहे के पास से समय करीब 07.35 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी अभियुक्त हर्षित सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी चीनी मिल तिराहा राणा नगर कस्बा कादीपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर संबंधित अपराध संख्या 179/ 20 धारा 147,148 ,149,302 ,34 भादवी तारीख पेशी 15.7 .2023 न्यायालय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सुल्तानपुर, के आदेश के अनुपालन में ,को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

- Advertisement -

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 169/2023 धारा 411 भादवि व 41 द0प्र0सं0 से सम्बन्धित अभि0 डब्बू पुत्र बलराम हरिजन उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी ग्राम सराय सहावन थाना दोस्तपुर जनपद को आनूपुर पुलिया ( गौसेसिंहपुर ) के पास समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया।
गिरफ्तारी अभि0-

  1. डब्बू पुत्र बलराम हरिजन उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी ग्राम सराय सहावन थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज से 03, थाना बन्धुआकला देहात से 02, थाना धम्मौर से 01, कुल 09 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

सुल्तानपुर-घर में घुसकर दबंगों ने पति पत्नी को पीटा,लगा आरोप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.