- Advertisement -

सुल्तानपुर-स्थानीय गनपत सहाय कालेज में वृक्षारोपण का किया गया कार्यक्रम।

0 84

प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक – प्रो.अंग्रेज़

स्थानीय गनपत सहाय कालेज में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय/शासन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पूरे देश में 33 प्रतिशत वृक्षारोपण के लच्य की प्राप्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान में आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर के प्राचार्य एवं वृक्षारोपण महाभियान के जिला नोडल अधिकारी प्रो.अंग्रेज सिंह ‘राणा’ के नेतृत्व एवं निर्देशन में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया।प्रो.अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार और आयुक्त अयोध्या मंडल तथा जिलाधिकारी सुलतानपुर की देखरेख में जिले के 96 उच्च शिक्षण संस्थाओं में सफलतापूर्वक वृक्षारोपण का कार्य किया गया।स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने हेतु वृक्षारोपण तथा उसके संरक्षण एवं संवर्धन पर बल देते हुए प्रोफेसर अंग्रेज सिंह ने कहा कि “प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है”पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।”प्रो.राणा ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत शेष पौधे 15 अगस्त2023 को लगाए जाएंगे।इस मौके पर महाविद्यालय की एन.एस. एस तथा एन.सी.सी इकाई और कृषि विज्ञान विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं,स्वयंसेवकों ,कार्यक्रम अधिकारियों तथा शिक्षकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया और “पेड़ लगाओ -पेड़ बचाओ” के संकल्प के साथ पीपल,बरगद,नीम, अर्जुन,बेल,आंवला, जामुन,शीशम तथा अशोक इत्यादि के सैकड़ों वृक्ष रोपित किए।वृक्षारोपण अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापकों प्रो.शाहिद,प्रो.राजीव श्रीवास्तव,प्रो.मो.शमीम,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.मनोज मिश्र,प्रो.गीता त्रिपाठी,प्रो.नीलम,प्रो.जेबा,प्रो.नसरीन,डॉ.प्रभाकर मिश्र,डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ.पवन पाण्डेय,डॉ.आलोक तिवारी,डॉ.दीपा सिंह,डॉ.विनय पाण्डेय,डॉ.एस.पी मिश्रा,डॉ.भोलानाथ,डॉ.विनोद उपाध्याय,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,डॉ.रवीन्द्र शुक्ल तथा कर्मचारियों अंशु श्रीवास्तव,अरुण मिश्र,लक्ष्मी नारायण शुक्ला,रामअचल पाल,रामअचल वर्मा तथा दिनेश दूबे इत्यादि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा व पूर्व मंत्री/विधायक विनोद सिंह ने जिला पंचायत परिसर में किया पौधारोपण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.