गजबय हो गया जब थानेदार के बीवी बच्चों की नोटों के बंडल के साथ खेलने वाली तस्वीर शोसल मीडिया पर हो गई वायरल।
गजबय हो गया जब थानेदार के बीवी बच्चों की नोटों के बंडल के साथ खेलने वाली तस्वीर शोसल मीडिया पर वायरल हो गई और देखते ही देखते कप्तान तक वायरल हो कर पहुँच गई। कप्तान साहब ने तो अपना माथा ही पकड़ लिया।जानकारी तो यह भी मिली कि नोटों के बंडल में कुल लगभग 14 लाख रुपये बताये जा रहे है। नोटों के साथ पूरे परिवार की फोटो वायरल होते ही कप्तान ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल यह मामला उन्नाव जनपद का बताया जा रहा है, जहां सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में बच्चे लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं. यह 500-500 रूपये की 27 गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं।लगभग यह राशि करीब 14 लाख रुपये आंकी जा रही हैं।
शोसल मीडिया पर फोटो वायरल हुई तो मामला यूपी के उन्नाव का निकला और बच्चे थानेदार साहब के निकले, जिसके बाद पुलिस महकमे में मानो हड़कंप ही मच गया है,पुलिस विभाग में हर कोई एक दूसरे को संशय भरी नज़र से देख रहा है जबान पर तो मानो ताला ही लग गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही अपना माथा पकड़े उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने तो फौरी तौर पर कार्रवाई कर दी।
सुल्तानपुर-ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए गए पैसे को पुलिस की साइबर सेल ने रूपये कराये वापस,शिकायतकर्ताओं के खिले चेहरे।
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंप दी है।
गौरतलब हो कि उन्नाव में गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने लगा इस वायरल फोटो में दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं यही भर नही इस खेल मे बच्चों के साथ पूरा परिवार भी शरीक़ है।इस गर्मागर्म फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है और जनता में कौतूहल छाया है और लोगों में चर्चा देखा जा रहा है कि आखिर यह पैसा आया कहाँ से हैं,लाइन हाजिर तो ठीक है।?
UnnaoViralPhoto,
सुल्तानपुर-कूरेभार पुलिस ने की दो अभियुक्त पर कार्यवाही ,भेजवाया जेल।