- Advertisement -

सुल्तानपुर-इफको द्वारा गोष्ठी के माध्यम से किसानों को 17वां भारतीय सरकारी महासम्मेलन का हुआ सजीव आयोजन।

0 42

इफको द्वारा गोष्ठी के माध्यम से किसानों को 17वां भारतीय सरकारी महासम्मेलन के आयोजन को सजीव प्रसारण ऑनलाइन के माध्यम दिखाया गया।

- Advertisement -

     सुलतानपुर 01 जुलाई/नई दिल्ली प्रगति मैदान में आयोजित 17 वां भारतीय सरकारी महासम्मेलन के आयोजन का आनलाइन प्रसारण आलियाबाद सहकारी समिति पर इफको द्वारा गोष्ठी के माध्यम से  किसानों को दिखाया गया। इसमें माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा संबोधन में बताया गया की रासायनिक उर्वरकों का कम से कम प्रयोग किया जाए जिससे हमें अपनी मिट्टी को दूषित होने से बचा सकते है एवं किसानों के हितकारी बहुत सारी योजनाओं को बताया। 
    उन्होंने सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने व उनके माध्यम से किसानों को बहुत से लाभ पहुंचाने के की बात कही। इसके अतिरिक्त इफको के क्षेत्र प्रबंधक विनोद कुमार मौर्य द्वारा किसान गोष्ठी कर  उपस्थित  कृषकों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल के महत्व के बारे में बताया गया, कि किस प्रकार एक बोतल नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी एक बोरी यूरिया एवं एक बोरी डीएपी को प्रतिस्थापित कर सकती है। इससे हमारी मिट्टी जल एवं पर्यावरण की रक्षा तो होगी ही साथ ही देश पर पड़ने वाले उर्वरक सब्सिडी के भारी भरकम बोझ से छुटकारा मिलेगा। 
     नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी परंपरागत दानेदार यूरिया एवं डीएपी का विकल्प है। नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी परंपरागत यूरिया के मुकाबले सस्ता भी है एवं इसके प्रयोग से उत्पादन भी बढ़ता है । गोष्ठी में अजय मिश्रा, बीडीसी हैनलाकला,  उमेश चंद्र मिश्रा सचिव आलियाबाद सहकारी समिति, मोहम्मद मुफीद अहमद, राजेंद्र यादव सचिव कांपा सहकारी समिति , विजय बहादुर सिंह सचिव देहली बाजार समिति , राजेंद्र सिंह, अब्दुल वहीद पूर्व वीडीसी  एवं लगभग 70 किसानों ने भाग लिया।

सुल्तानपुर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहकारी एवं निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं को POS मशीन का किया गया वितरण।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.