सुल्तानपुर-एसडीएम विदुषी सिंह व,सीओ ने किया ताजिया जुलूस के रूट का निरीक्षण
एसडीएम,सीओ ने किया ताजिया जुलूस के रूट का निरीक्षण
सुल्तानपुर- मुहर्रम पर ताजिया के जुलूसों का रूट जानने को एसडीएम और सीओ ने भ्रमण किया। रूट देखने के साथ ही ताजियादारों से मुलाकात कर समस्या जानी। रूट में पड़ने वाले ढीले विद्युत तारों को विद्युत विभाग के अधिकारियों को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।मुहर्रम पर ताजियादारों को दिक्कतें न उठानी पड़े इसके लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह,सीओ रमेश व थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना गांव में ताजिया के रूटों का निरीक्षण किया।एसडीएम ने मोहर्रम पर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए यहां पहुचकर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी।उन्होंने स्वयं संवेदनशील स्थानों का न सिर्फ जायजा लिया ,बल्कि हिंदू-मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं से बात करके भाईचारा बनाये रखने की बात कही।उन्होंने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया कि ताजिया जुलूस वाले मार्गो का निगरानी कर ले,ताकि किसी तरह की अनहोनी न होने पाए।ताजिया मानक के अनुरूप ही बनाये।कोई माहौल खराब करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख़्त एक्शन ले।
सुलतानपुर-स्वास्थ्य विभाग में सालों से अटैच वाहनों में नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है करोड़ों रुपए का वारा-न्यारा।