सुल्तानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट साथ ही कहाँ बदमाशों ने मारी है गोली,देखे पूरी रिपोर्ट।
सुलतानपुर ब्रेकिंग
बैंक जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली। सरे शाम हुई वारदात में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। ग्रामीणों की मदद से घायल को पहुंचाया गया राजकीय मेडिकल कालेज। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ किया रिफर। करौंदीकला थाना क्षेत्र के बांगरकला चौराहा का मामला। थानाध्यक्ष अकरम बोले, मामूली विवाद विवाद में दो पक्षों में हुआ तनाव। जानलेवा हमला करने की धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा।
प्रेस नोट-175
दिनाँक-03.07.2023
जनपद-सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. दुर्गेश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद अग्रहरि निवासी कस्बा कूरेभार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 171/23 धारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट को घटना स्थल ग्राम मुजेश तिराहा को दिनांक 03.07.23 समय 11.00 बजे करीब गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त – दुर्गेश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद अग्रहरि निवासी कस्बा कूरेभार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
माल बरामदगी- 70 ग्राम स्मैक बरामद
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव
2.का0 ऋषिकेश भाटिया,
3.का0 रमेश भारती
- का0 अजीम अहमद
थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0333/23 व मु0अ0स0 0334/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1.विष्णुकान्त सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी राईबीगो थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
- शैलेश कुमार गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी राईबीगो थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
बरामदगी माल- अभियुक्तगण के पास से 25 – 25 ग्राम अवैध हिरोइन बरामद होना
पुलिस टीम –
1.प्र0नि0 श्री रवि कुमार सिंह - उ0नि0 जगदीश यादव
3.हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह
4.का0 पंकज बाबू थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त 1 विजय प्रकाश त्रिपाठी उर्फ चन्दर पुत्र राघवेन्द्र त्रिपाठी निवासी लक्ष्मणपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
को गिरफ्तार किया थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0326/23 धारा 457/380/411 पंजीकृत है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त – विजय प्रकाश त्रिपाठी उर्फ चन्दर पुत्र राघवेन्द्र त्रिपाठी निवासी लक्ष्मणपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी माल-
अभियुक्त के पास से थाली फूल एक अदद, सम्पूट 03 अदद , फूल लोटा एक अदद, पीतल लोटा एक अदद, फूल कटोरी एक, पितल कटोरी एक, घण्टा तीन, घण्टी हाथ से बजाने वाली दो, दीपदान पांच , मूर्ति पीतल लक्ष्मी एक, गणेश मूर्ति एक, दुर्गा जी मूर्ति दो, लड्डू गोपाल मूर्ति एक , नटराज शंकर जी एक, लक्ष्मी जी मूर्ति एक , कुल छोटा बड़ा मूर्ति व पूजा का सामान 25 अदद सिक्का पुराना सफेद धातु पांच , पीली धातु सात, सफेद धातु मुकुट व खड़ाऊ के टुकड़े मय एक अदद कटर, शेषनाग की मूर्ति मय स्टैण्ड एक अदद , कृष्णा भगवान की मूर्ति 07 , काल भैरव मय स्टैण्ड 01 अदद , बजरग बली 03 ,शंकर जी 01 चर्तुभुज 02, शेर 01, अष्टभुजा की मूर्ति 01, शंकर जी मय शती माता के साथ 01, दुर्गा जी 01, सरस्वती माता 03 , झूला 01, शंकर जी का त्रिशुल मय स्टैण्ड 01, घण्टा मय जंजीर 01, एक कन्ठी माला , कुल छोटा बड़ा मूर्ति व अन्य सामान पीली धातु 26 अदद कीमती 4,70000/- रूपये, बरामद हुआ बरामद हुआ।
पुलिस टीम –
1.प्र0नि0 श्री रवि कुमार सिंह
- उ0नि0 राजेश कुमार राव
3.का0 अंकित मिश्रा
4.का0 रितेश कटियार
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज से 20, थाना लम्भुआ से 10, थाना धम्मौर से 06, थाना बन्धुआकला से 02, थाना कोतवाली देहात से 01, कुल 39 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
सुलतानपुर पुलिस ने ट्रक लूट कांड के अंतरराज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार।