सुल्तानपुर पुलिस ने की कार्यवाही, देखे विस्तृत रिपोर्ट।
प्रेस नोट संख्या-195
दिनांक- 18.07.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
थाना बन्धुआकला
थाना बन्धुआकला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संजय यादव पुत्र स्व0 राम कुमार यादव निवासी दादूपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 21 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 110/23 धारा 452/308/324/506/307 भादवि0 व 3(2)(V) SC/ST ACT पंजीकृत है । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
संजय यादव पुत्र स्व0 राम कुमार यादव निवासी दादूपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 21 वर्ष
बरामदगी माल- घटना में प्रयुक्त एक अदद उस्तरा व एक ब्लेड बरामद होना
पुलिस टीम –
1- थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह
2- उ0नि0 राम प्रकाश सिंह
3- कान्स0 उत्कर्ष दूबे
4- कान्स0 दीप नरायन
थाना कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभि0गण 1. अशर्फीलाल पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम मंगापुर सरकौड़ा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. प्रियंका उर्फ गुड्डा देवी पत्नी राम सुरेश गिरि निवासी ग्राम गोसाई की मठिया सरकौड़ा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर संबन्धित मु0अ0सं0 0231/23 धारा 376/370/363/366 भा0द0वि0 3/4 पाक्सो एक्ट व 16/17 पाक्सो एक्ट को राजापुर चौराहे से आगे पीपल के पेड़ के पास से समय करीब 13.55 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त गण – 1. अशर्फीलाल पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम मंगापुर सरकौड़ा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. प्रियंका उर्फ गुड्डा देवी पत्नी राम सुरेश गिरि निवासी ग्राम गोसाई की मठिया सरकौड़ा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर।
गिरफ्तारी का स्थान – राजापुर चौराहे से आगे पीपल के पेड़ के पास थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 18.07.23 समय 13.55 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 संजय प्रसाद
2. का0 अजीत यादव
3. का0 राहुल यादव
4. म0का0 अंशू चौहान
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 04, थाना कोतवाली देहात से 01, थाना हलियापुर से 01, कुल 06 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
सुल्तानपुर-अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. की बैठक हुई सम्पन्न।