- Advertisement -

सुल्तानपुर-पुलिस बनकर कंटेनर ड्राइवर से लूटी थी नगदी, हुए गिरफ्तार।

0 114

■पुलिस बनकर कंटेनर ड्राइवर से लूटी थी नगदी, हुए गिरफ्तार

●असरोगा टोल प्लाजा के पास पुलिस बनकर वारदात को देते थे अंजाम

- Advertisement -

●ड्राइवर ने कुड़वार थाने में दर्ज कराई थी एफआईआर

अमहट में साल भर पहले वर्दी पहने युवक ने भी बुजुर्ग से हुई लूट के मामले में नही हुआ खुलासा

(सुल्तानपुर) मु0अ0सं0 221/23 धारा392/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभि0 अभिषेक शुक्ला पुत्र रामअवध शुक्ला निवासी ग्राम पूरे शिवदीन तिवारी मजरे उत्तरगांव थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को रवनिया पूरब फोरलेन के पास से समय करीब 06.30 बजे मय लूटे हुए रूपये 5000 बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण वादी सचिन यादव पुत्र संजीव सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद अपने मौसेरे भाई के साथ अपनी कंटेनर UP 76 T 4464 से लखनऊ से वाराणसी जा रहा था । असरोगा टोल प्लाजा के पहले थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास अपना कंटेनर खाना खाने के लिए रोका था । उपरोक्त दोनो व्यक्ति कंटेनर से उतरकर खाना खाने जा रहे थे कि तभी एक बाईक नं0 UP 44 W 3343 से दो व्यक्ति आये और और सचिन यादव व उसके भाई उपरोक्त से कहा कि हम लोग पुलिस वाले है अपना आधार कार्ड दिखाओ कि तभी वादी मुकदमा ने अपना आधार कार्ड दिखाने के लिए अपना पर्स निकाला तो बाईक सवार व्यक्ति ने कहा कि मुझे दे दो मैं खुद चेक कर लूंगा । जब वादी मुकदमा ने पर्स देने से मना किया तो उपरोक्त बाईक सवार वादी मुकदमा से पर्स छीनकर भाग गये थे । पर्स में कुल 12,500 रूपये व अन्य कागजात थे । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा सचिन यादव उपरोक्त की तहरीर पर मु0अ0सं0 221/23 धारा 392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

- Advertisement -

गिरफ्तार अभि0 –

  1. अभिषेक शुक्ला पुत्र रामअवध शुक्ला निवासी ग्राम पूरे शिवदीन तिवारी मजरे उत्तरगांव थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 19 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –

  1. हाईवे के किनारे रवनिया पूरब प्रवेश द्वार के पास से थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 विकास गौतम ,विकास तिवारी,का0 पवन यादव
Leave A Reply

Your email address will not be published.