- Advertisement -

सुल्तानपुर- पूर्व जिला पंचायत सदस्य बब्बू फाइटर पर हुआ मुकदमा दर्ज।

0 139

आ रही है सूचना।

सुल्तानपुर- जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवम भाजपा नेता विजय कुमार उर्फ बब्बू फाइटर पर मुकदमा दर्ज।पीड़ित से मुकदमा मैनेज करवाने के नाम बब्बू फाइटर पर पैसे लेने का आरोप। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले,पीड़ित बीडीसी प्रतिनिधि देवी प्रसाद पांड़े की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य विजय पांड़े बब्बू फाइटर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।और जांच पड़ताल की जा रही हैं। बल्दीराय थानाक्षेत्र के रामपुरथुआ हेमनापुर गांव का मामला।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-आ रही है सूचना, बीती रात कार सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी से की लूट?।

Leave A Reply

Your email address will not be published.