- Advertisement -

सुल्तानपुर-प्राथमिक शिक्षक संघ दो दो हाथ करने और आरपार की लड़ने की दी हैं चेतावनी।

0 110

वित्त एवं लेखाधिकारी की शिक्षकों के प्रति उपेक्षापूर्ण उत्पीड़नात्मक रवैये से शिक्षकों में आक्रोश

- Advertisement -

प्राथमिक शिक्षक संघ दो दो हाथ करने और आरपार की लड़ने की दी चेतावनी

- Advertisement -

सुल्तानपुर 25 जुलाई 2023 को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के विभिन्न लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण न होने के कारण शिक्षक संघ उद्वेलित हो उठा।वित्त एवं लेखाधिकारी अमित मोहन मिश्र और उनके कार्यालय की उदासीनता असंवेदनशीलता उपेक्षापूर्ण एव उत्पीड़नात्मक रवैये पर आरोप लगाते हुए शिक्षक संघ एक बार फिर से दो दो हाथ करने और आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों लंबित देयकों के निस्तारण न होने से शिक्षकों में रोष जिसको शिक्षक संघ ने गम्भीरता से लिया और 12 सूत्रीय मांगों को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी अमित मोहन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।निस्तारण न होने की दशा में आंदोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी भी दी।मंगवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के साथ एक प्रतिनिधिमंडल वित्त एवं लेखाधिकारी से निम्नलिखित बिंदुओं पर वार्ता किया।प्रमुख समस्याओं में अवशिष्ट वेतन की पत्रावालिया,एक दिन का वेतन,निलंबित अवधि का वेतन ,अवरुध किए वेतन का अवशिष्ट भुगतान सुनिश्चित किया जाए।जी पी एफ ऋण की पत्रावलियों,चयन वेतमान का संशोधन और भुगतान ,नवनियुक्त शिक्षकों का अवशिष्ट ,31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों का समस्त पावनो जीपीएफ बीमा आदि का भुगतान,कई माह से शिक्षको ने वेतन खाता परिवर्तन के लिए आवेदन किया है अभी तक खाता परिवर्तन नही किया गया।जिन शिक्षको वार्षिक वेतन बृद्धि जनवरी में त्रुटिबस भुगतान नही किया उनका शीघ्र भुगतान हो।कार्यलय की त्रुटि के कारण जिन शिक्षकों फॉर्म 16 नही बना है या जिन शिक्षकों का वेतन के बिना आयकर कटौती कर भुगतान किया गया है ऐसे प्रकरणों को निक्षेपित करते भुगतान किया जाए, आयकर कटौती को 26 s पर दर्शाए जाय।सेवा के दौरान निधन हुए शिक्षकों की सेवापुस्तिका उपलब्ध कराते हुए सम्बंधित शिक्षक के ग्रेज्युटी का भुगतान उनके आश्रितों को तत्काल सुनिश्चित कराया जाय।एन पी एस कटौती माह नवम्बर 2022 के बाद जनवरी 2023 से मई 2023 तक शिक्षकों के प्रान खातों में प्रदर्शित हो रही है जबकि माह दिसम्बर 2022 की nps धनराशि आवंटन गायब है।जिनके पैन नम्बर गलत हो उन्हें ठीक किया जाय जी पी एफ अपडेट कर वेतन पर्ची शीघ्र शिक्षकों को उपलब्ध कराए जाएं।जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि ज्ञापन के उपरांत वार्ता के दौरान लेखा अधिकारी ने बताया कि अवशिष्ट भुगतान हेतु ट्रेजरी लगाया गया है। वहां वरिष्ठ कोषाधिकारी के अनुपस्थिति में चीजें बाधित हुई है आज इन से वार्ता करके भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा नवंबर माह के एनपीएस आवंटन सिस्टम में त्रुटि की वजह से नहीं दिख रहा था आवंटन हो चुका है विगत निर्गत चयन वेतनमान का नियमित भुगतान किस महीने से कर दिया जाएगा खाता परिवर्तन इस संबंध में सबल पत्रवलियो को जिलाधिकारी के पास विचार करने हेतु ले जाया गया है। 26as और फॉर्म 16 की विसंगतियों के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजे हुए समस्त आवेदनों को निस्तारित किया जा रहा है। उक्त विभिन देयकों और समस्याओं के अम्बार निस्तारण करने पर बल दिया।निस्तारण न होने की दशा में शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी और आपके कार्यलय की होगी।
इस मौके पर जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह,संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय,मुहम्मद मुज्तबा अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.