सुल्तानपुर-व्यापारियों ने डीएम को समस्याओं से संबंधित दिया ज्ञापन।
व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व मेंy एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी सुल्तानपुर को स्थानीय व्यावसायिक जन समस्याओं से संबंधित चार सूत्री मांगपत्र सौंपा।
1- राहुल चौराहे से ओम नगर होते हुए लिटिल फ्लावर स्कूल से विद्या मंदिर स्कूल तक जलभराव एवं जर्जर सड़क के कारण आए दिन स्कूली बच्चे एवं स्थानीय नागरिकों के हताहत होने की सूचना प्राप्त होती रहती है।
2- जल निगम द्वारा अमृत जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालने के कारण नगर के हर मोहल्ले में खुदाई से सड़कें बदहाल अवस्था में हैं संबंधित विभाग को इसे अति शीघ्र ठीक करवाने के लिए आदेशित करें।
3- पूर्व में दिनांक 17 जुलाई को पंजाबी कॉलोनी में ठेला लगाकर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले व्यवसाई स्वर्गीय ओम प्रकाश मोदनवाल को दो छुट्टा सांडों द्वारा मारने के कारण उनके सिर में चोट आने से 18 जुलाई को जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई।
शासन द्वारा छुट्टा जानवरों के संबंध में होने वाली दुर्घटना से घायल एवं मृत्यु होने पर आपदा की श्रेणी में रखा गया है अतः आपसे निवेदन है शासन द्वारा स्थापित आपदा कोष से व्यवसाई स्वर्गीय ओम प्रकाश मोदनवाल जी के परिवार को मुआवजा दिलवाने की कृपा करें।
4- महुअरिया रोड पर कई व्यवसायिक, शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय प्रतिष्ठान स्थापित है।
उपरोक्त सड़क बदहाल एवं जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे से युक्त है इसे अतिशीघ्र बनवाने की कृपा करें।
जिला महामंत्री मनीष साहू ने सभी मांगो पर अतिशीघ्र कार्रवाई करवाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी महोदया ने अतिशीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु मालवीय एवं अमर बहादुर सिंह, जिला वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीष मिश्रा,जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरी,जिला अध्यक्ष (युवा) सतनाम सिंह बग्गा सहित कई व्यापारी गण उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर-प्राथमिक शिक्षक संघ दो दो हाथ करने और आरपार की लड़ने की दी हैं चेतावनी।