- Advertisement -

झारखंड के व्यापारी से 31 टन सरिया समेत ट्रक लूटकांड का एसपी सुल्तानपुर ने किया खुलासा,चोरी का सरिया कहाँ छुपाया था जान कर आप भी हो जायेगे हैरान।

0 156

खबर सुल्तानपुर से

बीते पांच जुलाई को झारखंड के व्यापारी से 31 टन सरिया लूटकांड का एसपी सुल्तानपुर ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि
*थाना गोसाईगंज पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा चार लूटेरे द्वारा लूटी गयी 31 टन सरिया,ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान ट्रक के अन्दर एक ईट मार्का M+M पड़ा मिला जिसके आधार पर विवेचना के क्रम में उक्त ईट के भट्टे पर जनपद जौनपुर पहुंचकर तलाश किया गया तो ज्ञात हुआ कि

- Advertisement -

- Advertisement -


झारखंड के व्यापारी से 31 टन सरिया लूटकांड का एसपी सुल्तानपुर ने किया खुलासा,

उक्त मार्का ईट भट्टे पर लूटी गये ट्क्र को खड़ी करके पूरी 31 टन सरिया उतारी गयी थी जिसमे से 01 टन सरिया भट्टा मालिक मुकेश कुमार अग्रहरि के कब्जे से बरामद की गयी। भट्टा मालिक से पूछताछ के दौरान अभियुक्त अदनान के कब्जे से 10 टन सरिया मिर्जा असद बेग के इन्टरलाकिंग सीमेंट फैक्ट्री से बरामद की गयी तथा अभियुक्त हबीबउल्ला के कब्जे से 20 टन लूटी गयी सरिया हबीबउल्ला के गोदाम में कब्जे से बरामद की गयी । अभियुक्त मिर्जा असद बेग के द्वारा अभियुक्त अदनान की मिलीभगत से अपने इन्टरलाकिंग सीमेंट फैक्ट्री में 10 टन सरिया छिपाई गयी थी । इस प्रकार उक्त चारों अभियुक्तों से लूटी गयी 31 टन सरिया बरामद की गयी तथा लूटा गया ट्रक भी बरामद हुआ । अभियुक्त अदनान से पूछताछ से ट्रक लूटने वाले साथी एहतेसाम पुत्र जुबेर अहमद नि0 मजडीहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का नाम व 02 अभियुक्त नाम पता अज्ञात प्रकाश में आये । अज्ञात अभियुक्तों के सम्बन्ध में अभियुक्त एहतेसाम को जानकारी है । मिलने पर विधिक कार्यावाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.