- Advertisement -

सुलतानपुर। हत्या एवं हत्या के प्रयास से जुड़े अलग-अलग मामलो में आया दो अदालतों का बड़ा फैसला,

0 66

सुलतानपुर। हत्या एवं हत्या के प्रयास से जुड़े अलग-अलग मामलो में आया दो अदालतों का फैसला,सेशन जज एकता वर्मा ने दोषी इंद्र व पवन को तो जज अभय श्रीवास्तव की अदालत ने दोषी अंगद व सुग्रीव की सजा पर सुनाया फैसला,दोनों मामलों में दो सगे-सगे भाइयों को मिली है सजा

कुड़वार थाना क्षेत्र के नौगवातीर में मसूर बंटवारे के विवाद में 16 साल पूर्व हुई हत्या के मामले में दोषी सगे भाइयों की सजा पर अपर सत्र न्यायाधीश त्रयोदश एकता वर्मा की अदालत ने सुनाया फैसला

- Advertisement -

अभियोगी लालबहादुर सिंह के भाई हरिशंकर सिंह को उसके सात वर्षीय बेटे के सामने ही लाठी से पीट-पीटकर आरोपियों ने कर दिया था लहूलुहान,आयी चोटों के चलते अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते मे चली गई थी हरिशंकर सिंह की जान,अपनी आंखों के सामने ही अपने पिता की हत्या होते देख सहम गया था मासूम,25 मार्च 2007 को हुई थी बड़ी वारदात,नौगवांतीर के ही रहने वाले सूर्यनारायण सिंह एवं उनके बेटे इंद्र कुमार और पवन कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा

आरोपी सूर्यनारायण सिंह की दौरान विचारण हो चुकी है मौत,आरोपी इंद्र कुमार एवं उसके भाई पवन कुमार के खिलाफ विचारण हुआ पूरा,जिन्हें अदालत ने दो दिन पूर्व हत्या के अपराध में ठहराया था दोषी,दोषी भाइयो को मिली उम्र-कैद व 20- 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा

अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता संजय सिंह ने की पैरवी,घटना को साबित करने में शासकीय अधिवक्ता हुए सफल,मामूली विवाद में बड़ी वारदात को अंजाम देना दोनों भाइयों को पड़ गया भारी,मिली करनी की सजा

वहीं एडीजे चतुर्थ अभय श्रीवास्तव की अदालत ने प्राणघातक हमले के दोषी दो भाइयो को सुनाई सात-सात साल की सजा,कुल 13 हजार रुपये ठोंका अर्थदंड

- Advertisement -

बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव में छप्पर रखने के विवाद में 17 साल पूर्व अभियोगी विजय बहादुर व उसके पक्ष के लोगों पर आरोपी सगे भाई अंगद व सुग्रीव समेत अन्य ने प्राणघातक हमला कर पहुंचाई थी गम्भीर चोटें,22 मार्च 2006 को हुई थी घटना

अभियोजन पक्ष ने सगे भाई अंगद,सुग्रीव एवं सह आरोपी रामधीरज उर्फ गोली व उसके पुत्र जामवंत के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा, जामवंत को विवेचना में ही मिल गयी थी क्लीनचिट,शेष तीनो आरोपी हुए थे चार्जशीटेड , दौरान विचारण रामधीरज उर्फ गोली की हो चुकी है मौत,शेष दो के खिलाफ जज अभय श्रीवास्तव की अदालत में पूरा हुआ ट्रायल

अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता विजय शंकर शुक्ला ने की पैरवी,आरोपी सगे भाई अंगद व सुग्रीव को दोषी साबित करने में रहे सफल,दिलाई करनी की सजा

रिपोर्ट-अंकुश यादव

एसपी के यहां महिला ने लगाई फरियाद,गांव के ही व्यक्ति पर बुलोरो छिनने का लगाया आरोप,दो महीने को आया स्थानीय पुलिस नही बरामद कर पाई बुलोरो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.