- Advertisement -

सुल्तानपुर-आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत कई स्थलों पर किया गया वृक्षारोपण।

0 106

आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या/नोडल ऑफिसर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्न स्थलों पर किया गया वृक्षारोपण।

- Advertisement -

  सुलतानपुर 22 जुलाई/ आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या/नोडल ऑफिसर वृक्षारोपण, श्री गौरव दयाल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, अमहट सुलतानपुर में वृक्षारोपण किया गया। लखनऊ-वाराणसी मार्ग एन0एच0-56 (नया एन०एच०- 731) पर वन विभाग द्वारा विकसित स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया।
  आयुक्त महोदय द्वारा अतरौला-अयोध्या-प्रयागराज मार्ग (टेढुई क्रासिंग के पास ) पर लोक निर्माण विभाग प्रा०ख० द्वारा विकसित स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया। ग्राम पंचायत ईरूल में खेल के मैदान में एवं ग्राम पंचायत लमकना दूबेपूर, विकास खण्ड कूरेभार में चारागाह हेतु सुरक्षित 2.00 हे0 भूमि ग्राम वन में वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

इस अवसर पर अवसर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.