सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।
प्रेस-नोट 200
दिनांक-24.07.2023
जनपद सुलातनपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्ववारा अभियुक्तगण 1. पवन कुमार पाण्डेय 2. विपिन कुमार उर्फ हाइलैण्ड को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 283/23 धारा 380/457 भादवि0 व बढोत्तरी धारा 411 भादवि0 पंजीकृत है । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- पवन कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 कन्हैया नि0 मुस्तफाबाद सरैया थाना कादीपुर सुल्तानपुर उम्र 30 वर्ष
- विपिन कुमार उर्फ हाइलैण्ड पुत्र रामदेव निषाद नि0 दमोदरपुर थाना कादीपुर सुल्तानपुरउम्र 21 वर्ष
बरामद चोरी के माल मशरूका-
पवन के पास से एक अदद पर्स जिसमें एक पीली धातु अंगुठी, एक जोडी झाला पीली धातु, एक अदद चेन पीली धातु तथा विपिन के पास से एक अदद पर्स जिसमें कुल 17325 रूपया व एक अदद काली टार्च
पुलिस टीम – - प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह
- उ0नि0 रमेश कुमार यादव
- का0 अंकित मिश्रा
- का0 चन्दन कुमार
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 05, थाना कादीपुर से 04, थाना शिवगढ से 03, थाना कूरेभार से 03, कुल 15 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
सुल्तानपुर-स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस से जुड़े विवादित मामले पर परिवादी ज्ञानेंद्र तिवारी का दर्ज हुआ बयान।