सुल्तानपुर-प्रत्येक माह अलग-अलग विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जायेगा-दीपिका चतुर्वेदी।
निपुण भारत एवं कायाकल्प उत्कृष्ठ योगदान देने वाले विकास खण्ड दूबेपुर के 05 ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित।
आज दिनांक 11.07.2023 को एक नवीन पहल की शुरूआत की गयी जिसमें सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर में निपुण भारत एवं कायाकल्प उत्कृष्ठ योगदान देने वाले विकास खण्ड दूबेपुर के 05 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। अब इस कार्यक्रम में प्रत्येक माह अलग-अलग विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जायेगा जिससे निपुण भारत एवं कायाकल्प जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को त्वरित गति से जनसमुदाय के बीच जाके धरातल स्तर पर साकार करने का प्रयास किया जायेगा।इस बात की जानकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने दी।
सुल्तानपुर-16 साल बाद आज आएगा हत्याकांड में फैसला, दोषी करार।