- Advertisement -

सुल्तानपुर-बाढ़ नियंत्रण एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में चौपाल का किया गया आयोजन।

0 60

चौपाल में ग्रामीणों को बाढ़ आपदा से बचाव संबंधी जानकारी मिली

सुलतानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के विकास खंड धनपतगंज के सधरा भारी गांव में तहसीलदार घनश्याम भारतीय की अध्यक्षता में बाढ़ नियंत्रण एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ व अन्य आपदाओं से होने वाली जनहानियों को रोकने के प्रति जनसमुदाय को जागरूक किया गया।तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने बताया कि राहत चौपाल का उद्देश्य बाढ़ जैसी आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करना या फिर रोकना है।साथ ही भविष्य में होनी वाली आपदाओं के प्रति लोगों को सचेत करना है।राजस्व विभाग द्वारा संभावित बाढ़, अतिवृष्टि, बज्रपात, सर्पदंश, पानी में डूबने आदि से बचने के बारे में बाढ़रोधी कार्यों तथा तटबंधों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर बल्दीराय लेखपाल संघ अध्यक्ष संतराम यादव ,लेखपाल कमलेश यादव ,प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश पाल ,पूर्व प्रधान उमाशंकर यादव ,रामकरण यादव, रमेश कुमार सिंह, राजकुमार, शिवकुमार, राम तीरथ यादव, विवेक तिवारी ,चंद्र कुमार, मुन्ना लाल यादव, दयाशंकर यादव ,जमीर अहमद ,दीपा पाल देव मती ,रामनाथ आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.