- Advertisement -

सुलतानपुर जिलाधिकारी द्वारा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु आयोजित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया उद्घाटन।

0 126

जिलाधिकारी द्वारा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु आयोजित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया उद्घाटन।

          सुलतानपुर 24 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत ‘‘स्वालंबी सुलतानपुर‘‘ के अंतर्गत पहली बार निर्धन दिव्यांगजनों को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विकास खण्ड कूरेभार, दूबेपुर व कुड़वार के दिव्यांगजनों का एक साथ आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशिक्षण केन्द्र महात्मा गाँधी डिग्री कालेज पटना चैराहा कूरेभार में किया गया। जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
      मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा ‘स्वालंबी सुलतानपुर‘ के अन्तर्गत आयोजित  प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सभी दिव्यांगजनों को कौशल विकास मिशन से जुड़ने की अपील की गयी। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण कार्यशाला से जुड़कर रोजगार सृजन की ओर आगे बढ़ने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे-कुकिंग, कढ़ाई, बुनाई, कम्प्यूटर का ज्ञान, पेन्टिंग, नई तकनीकी से जुड़कर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है तथा सभी दिव्यांगजन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर स्वयं व परिवार को सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने ‘स्वालंबी सुलतानपुर‘ के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को प्रदान किये जाने वाले कौशल विकास पर विस्तृत प्रकाश डाला। 
    जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग कर स्वयं का कौशल विकास करें तथा रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन करायें तथा नियमित रहकर इस प्रशिक्षण कार्यशाला का लाभ उठायें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आस-पास के लोगों को भी इस कार्यशाला से जोड़ें। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से अपील की कि दृढ़इच्छाशक्ति के साथ स्वयं व अपने परिवार का भार वहन करने के लिये इस प्रशिक्षण कार्यशाला से जुड़कर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि आप सब   नई तकनीकी से जुड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज बहुत सारी कम्पनियाँ ‘वर्क फ्राॅम होम‘ के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। इसलिये इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का ज्यादा से ज्याद आप सब लाभ उठायें। 
          कार्यक्रम के अन्त में व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी द्वारा उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात विभिन्न प्रतिष्ठानों/उपक्रमों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से कहा कि आप सब अकेले नहीं हैं आप के साथ पूरा समाज सहयोग कर रहा है, आप सब इस प्रशिक्षण कार्यशाला का लाभ उठायें। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से अपील की कि आप सब प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त करें तथा आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात सभी दिव्यांगजनों को मेरा संगठन रोजगार दिलाने में सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित किया।   

इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक अतुल कुमार मिश्रा, कौशल विकास मिशन से जितेंद्र कुमार, नीरज कुमार, मोनू दुबे, पंकज तिवारी, पंकज पाण्डेय, प्रशिक्षण प्रबंधक डॉ0 श्याम बिहारी मिश्रा, निर्देशक पुष्कर मिश्रा, अध्यापक ओम कुमार वर्मा, भास्कर दुबे, शमशाद अहमद, सागर वर्मा, मनोज कुमार चतुर्वेदी व अन्य स्टाफ के साथ दिव्यांग छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर- प्रेमिका की छोटी बहन पर डोरे डालने में हुआ था दिनदहाड़े हत्या,पुलिस ने किया खुलासा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.