- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 98

प्रेस-नोट 237
दिनांक- 26.08.2023
जनपद सुलातनपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटर/जिलाबदर/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

- Advertisement -

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/23 धारा 363/366 भादवि0 व 16/17 पास्को एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र दिनेश शाह निवासी ग्राम सरैंया थाना पताही पुर्वी चम्पारण जिला मोतीहारी प्रान्त बिहार को गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त –
1- सूरज कुमार पुत्र दिनेश शाह निवासी ग्राम सरैंया थाना पताही पुर्वी चम्पारण जिला मोतीहारी प्रान्त बिहार उम्र करीब 18 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 अलीशेर खॉ
  2. कां0 मनीष कुमार
  3. म0कां0 संध्या शाक्य

- Advertisement -

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित फौ0वा0सं0 5656/10 राज्य बनाम शिवदान सिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह धारा 352/504/506 भादवि थाना सम्बन्धित न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 17 सुलतानपुर मे अभियुक्त को गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त– 1. शिवदान सिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह निवासी ग्राम विकना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 अखिलेश सिंह
  2. का0 अंकित गुप्ता
  3. का0 अक्षय कुमार

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 05, थाना बन्धुआकला से 04, थाना अखण्डनगर से 02, थाना लम्भुआ से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना मोतिगरपुर से 02, कुल 18 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।
[: थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/23 धारा 363 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के बरामदगी के सम्बन्धित । अपह्ता के बरामदगी व स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त अपह्ता को उसकी माँ रीना व दादी फूलादेवी के साथ थाने से सकुशल रूकसत किया गया ।
नाम पता अपह्ता- 1. खुशी पुत्री मालिकदीन विश्वकर्मा निवासी ग्राम उघडपुर थाना धम्मौर सुलतानपुर ।

सुलतानपुर डीएम व एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी गयी समस्याएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.