- Advertisement -

सुलतानपुर- SDRF की टीम को मिली सफलता,तीन दिन बाद डूबे हुए युवक का मिला शव।

0 88

सुल्तानपुर

- Advertisement -

- Advertisement -

गुरुवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाटिया नगर गोमती पुल से एक युवक 11 बजे के करीब छलांग लगा दिया था, स्थानीय गोताखोर की मदद से तलाश जारी हुई लेकिन सफलता हाथ ना लगी, और परिजनों का रोकर पूरा हाल होता रहा, ग्राम प्रधान चांदपुर सैदोपट्टी अमर बहादुर यादव प्रशासन से SDRF की मांग की उसके बाद SDRF टीम ने आकर सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया और 2 दिन बाद सफलता हाथ लगी. कोतवाली देहात के बरुई गांव के पास में ख़ुशीराम यादव पुत्र अर्जुन प्रसाद यादव का शव मृत अवस्था में निकला गया, थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया कि शव को पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

सुलतानपुर/कूरेभार -ब्लॉक पर सोशल आडिट प्रक्रिया से पूर्व इंट्री कांफ्रेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.