- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, देखे जनपद में हुई पूरी कार्यवाही की रिपोर्ट।

0 101

प्रेस-नोट 214
दिनांक-07.08.2023
जनपद सुलातनपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

- Advertisement -

थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त (1) कुलदीप यादव पुत्र रामधीरज यादव नि0 किशुनदत्त का पुरवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर व एक नफर वांछित बाल अपचारी आलोक पुत्र राजेश उर्फ अइता निवासी पूरे किशुन दत्त थाना बल्दीराय सुलतानपुर को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2023 धारा 379/411 भादवि0 व 161/23 धारा 379,411 भादवि0 मे गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
(1) कुलदीप यादव पुत्र रामधीरज यादव नि0 किशुनदत्त का पुरवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र 29 वर्ष
नाम पता गिरफ्तार बाल अपचारी
(2) आलोक पुत्र राजेश उर्फ अइता निवासी पूरे किशुन दत्त थाना बल्दीराय सुलतानपुर उम्र 15 वर्ष
बरामदगी-
1.अभियुक्त कुलदीप यादव के कब्जे चोरी का 700 रूपये व बाल अपचारी आलोक के कब्जे से चोरी के 500 रूपये बरामद होना ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर सोनकर चौकी प्रभारी पारा बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  2. का0 इन्द्रेश कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  3. का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  4. का0 पंकज कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 255/2023 धारा 354/458/504/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित बाल अपचारी शहबाज उर्फ शाहबाज पुत्र अली हसन नि0ग्राम काछाभिटौरा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को “ग्राम काछाभिटौरा” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तारी विवरण:-
1.बाल अपचारी शहबाज उर्फ शाहबाज पुत्र अली हसन नि0ग्राम काछाभिटौरा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी विवरण:- – निल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

  1. उ0नि0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  2. का0 सनोज यादव, थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 287/23 धारा 452/323/307/34 भा0द0वि0 पंजीकृत है । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –

- Advertisement -

  1. अंकित यादव पुत्र राम प्रसाद यादव नि0 पलियादेवापुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर उम्र 19 वर्ष पुलिस टीम –
  2. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सिंह
  3. उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा
  4. का0 सुभाष यादव

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. विकाश 2. प्रभावती पत्नी राम जियावन चौरसिया उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 153/23 धारा 323/504/506/452/308/304/34 भा0द0वि0 पंजीकृत है । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. विकाश चौरसिया पुत्र राम जियावन चौरसिया उम्र करीब 19 वर्ष
  2. प्रभावती पत्नी राम जियावन चौरसिया उम्र करीब 55 वर्ष नि0गण बनकेगांव जटौली थाना कादीपुर सुलतानपुर
    पुलिस टीम –
  3. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सिंह
  4. उ0नि0 संजय कुमार यादव
  5. हे0का0 अजयराज सिंह
  6. का0 अभिषेक चौधरी
  7. म0का0 शिल्पा

धम्मौर पुलिस
धम्मौर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित सम्बन्धित वाद संख्या 3871/10 अपराध संख्या 84/91 धारा 25 A Act थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 07.08.2023 को गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण- 1. शिवदान सिहं पुत्र रामसुन्दर सिंह निवासी ग्राम विकना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
1.उ0नि0 गुलबीर सिंह
2.का0 अक्षय कुमार
3.का0 सर्वजीत मौर्या

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चाँदा से 05, थाना दोस्तपुर से 05, थाना कादीपुर से 04, थाना को0 देहात से 03, कुल 17 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

सुल्तानपुर सीएमओ द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान किया गया शुरू

Leave A Reply

Your email address will not be published.