- Advertisement -

सुल्तानपुर-रविवार की देर शाम चाय की दुकान पर अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या,भाई भी हुआ जख्मी।

0 188

खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां रविवार की देर शाम चाय की दुकान पर अधिवक्ता आज़ाद की गोली मार कर हत्या कर दी गई, सगे भाई मुनौउर पुत्र सलीम भी घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, यह मामला कोतवाली देहात के लोहरामऊ का है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो काली स्कार्पियो पर सवार शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर की मीडिया सेल ने अवगत कराया कि आज दिनांक 06.08.2023 को थाना कोतवाली देहात के भूलकी में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें मोहम्मद आजाद पुत्र सलीम एवं मोहम्मद मुनव्वर पुत्र सलीम को गोली लगी मोहम्मद आजाद की गोली लगने से मृत्यु हो गई एवं मोहम्मद मुनव्वर को इलाज हेतु केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है मजरूब द्वारा दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह घटना सिराज एवं उसके साथी द्वारा की गयी है ।
जांच के दौरान यह पता चला कि सिराज थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है तथा मुनव्वर और सिराज कई अपराध में सहअभियुक्त हैं एवं मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं साथ-साथ यह भी जानकारी प्राप्त हुई की पीड़ित एवं अभियुक्त पारिवारिक रिश्तेदारी से भी जुड़े हुए हैं ।
रविवार शाम को सिराज एवं उसके साथी भूलकी आए थे जहां पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसमें गोली चली. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 4 टीम गठित की गई है एवं अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीडिया को जानकारी दी।

- Advertisement -

- Advertisement -


देर शाम काली स्कार्पियो पर सवार शूटरों ने चाय की दुकान पर मारी अधिवक्ता को गोली,भाई भी हुआ जख्मी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.