- Advertisement -

सुल्तानपुर-लंबी बीमारी से लखनऊ के एक अस्पताल में शिक्षक का हुआ निधन, शिक्षक समाज मे शोक।

0 150

शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षक समाज मे शोक

सुल्तानपुर 6 अगस्त 2023 को कुड़वार ब्लॉक के यूपीएस नरोत्तमपुर के प्रधानाध्यापक मुहम्मद आलम की लंबी बीमारी से लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। जिनको रविवार को दो बजे उनके पैतृक गांव बंधुआ कलां के कब्रिस्तान में दफन किया गया।शिक्षक के फौत होने की खबर सोशल मीडिया वायरल होते ही।शिक्षक समुदाय में शोक की लहर । स्वर्गीय आलम के आवास पर सुबह से शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लोगो का जमावड़ा लगा रहा। मुहम्मद आलम यूपीएस धारुपुर में कार्यरत मुहम्मद मुस्तफा के छोटे भाई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष कुड़वार निज़ाम खान ,सुहेल सिद्दीकी मुहम्मद मुज्तबा,तौहीद अहमद,इसरार अहमद,राशिद खान ,मुहम्मद राशिद,दिनेश तिवारी,अजय कुमार ,संजय मिश्रा,विवेक रावत,मुजफ्फर कलीम,मुहम्मदख़ालिद ,अल्ताफ़ खान,मोती खान,रूप नारायण बौद्ध,आरिफ,मुहम्मद वसीम,इत्यादि सैकड़ो शिक्षक उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें सुपूर्द ए खाक किया।निज़ाम खान ने कहा मुहम्मद आलम की असामयिक निधन शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।संघ शोकाकुल परिवार की हर स्तर से सहयोग करने का आश्वस्त किया।प्रधानाध्यापक आलम के निधन से विद्यालय एकल हो गया।बच्चों की शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इसके लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शिक्षक की व्यवस्था कराया जाएगा।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई भिड़ंत मामले में महिला समेत चार लोग हुए गिरफ्तार,अधेड़ की हुई मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.