- Advertisement -

सुल्तानपुर-स्कूल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने की शिरकत।बच्चों से कही बातें।

0 54

सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र कला प्रतियोगिता के सभी होनहार सम्मानित

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर- प्रतियोगिताओं से बच्चों में बौद्धिक विकास होता है। रचनात्मक सोच के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। ये बातें सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर बल्दीराय में स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय आलोक श्रीवास्तव के द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित नर्सरी से कक्षा दस तक के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने कहीं।उन्हाेंने कहा कि बच्चे कुम्हार की चाक की मिट्टी की भांति होते हैं। उन्हें जिस ओर ढाला जाएगा, वह उसी प्रकार से ढल जाएंगे। शिक्षा के साथ ही शुरू से उनके अंदर कलात्मक सोच पैदा की जानी चाहिए। शिक्षक एवं अभिभावक हमेशा इस बात का ध्यान दें तो बच्चे शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी अव्वल हो सकते हैं।इस दौरान स्कूल के नर्सरी से कक्षा दस तक के बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज,राष्ट्रीय पक्षी,राष्ट्रीय पशु,भारतीय आर्मी पर पोस्टर,भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर पोस्टर व आजादी का अमृत महोत्सव पर पोस्टर समेत अन्य विषयों पर चित्र बनाए।छात्र द्रविड़ मिश्रा, अनिका अग्रहरी, वेद राज,मोहम्मद सादान, आयत सिद्दीकी, आयुषी रंजन,अक्शा सिद्दीकी,मोहम्मद जैद,आकाश पांड़े, नवनीत दुबे,आर्यन मौर्य, राज प्रताप सिंह, शिवानी यादव, अंशिका दुबे समेत सभी को सम्मानित किया गया।परीक्षा निर्णायक मंडल में ज्योति दुबे,कृष्णा मौर्य, सैलेस्ट श्रीवास्तव, जुगल किशोर तराई ने पूरी कराई।संचालन विनोद त्रिपाठी ने किया।इस मौके पर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रबंधक व प्रधानाचार्य शिवम श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, डॉ जहीर, तौकीर अहमद,अमर सिंह,शुभम सिंह, संजय,अजय यादव,विनोद सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अरुण तिवारी,रेखा,प्रांजलि पाठक,अर्चना,मंतसा, अरुण श्रीवास्तव, उमेश तिवारी,साधना,विकास शुक्ला, प्रिया, माया,मोहम्मद अरमान,योगेश,शिवम सिंह,बृजेश गिरी आदि मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-लंबी बीमारी से लखनऊ के एक अस्पताल में शिक्षक का हुआ निधन, शिक्षक समाज मे शोक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.