- Advertisement -

सुलतानपुर-अवैध असलहा व कारतूस के खुलासे में पुलिस की ही खुल गई पोल,आरोपी युवक एसपी के सामने ही रोकर फर्जी फसाये जाने की लगाई गुहार,देखे रिपोर्ट।

0 331

*खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासे के दौरान पकड़ा गया आरोपी युयक मीडियाकर्मियों को देख कर रोने लगा और बेगुनाही कि दुहाई देने लगा कि साहब में बेगुनाह हूं, मुझे फर्जी फंसाया जा रहा है।वहाँ खड़े जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बगलें झांकने लगे। थोड़ी देर के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मीयो के चेहरो पर हवाईयां उड़ने लगी और थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया। आरोपी युवक यहीँ पर नहीं रुका एसपी के सामने पहुँचते ही एकबार फिर अपनी बेगुनहीँ की दुहाई देता रहा और पुलिस अधिकारी उनकी बात अनसुनी कर पुलिस की सफलता का राग अलापते रहे।आखिरकार आरोपी युवक के इस तरह बोलने पर पुलिस अधीक्षक को मिडिकर्मियो से वीडियो बनाने से रोकना पड़ा।

- Advertisement -

- Advertisement -


अबैध हथियारों के खुलासे में मीडिया को देख आरोपी युवक लगा रोने कहा फँसाया जा रहा है फर्जी,पुलिस ने लगे आरोप को सिरे से किया खारिज,देखे जबरदस्त रिपोर्ट।

गौरतलब हो कि आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिडिकर्मियो को एक खुलासे के लिए बुलाया गया साथ ही पुलिस की शोसल मीडिया सेल द्वारा प्रेसनोट भी जारी किया गया। पुलिसिया कहानी के अनुसार जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया। जिसमे ओमप्रकाश पाण्डेय उर्फ गाटे पुत्र नरसिंहनरायन पाण्डेय निवासी ग्राम मैधन थाना जयसिंहपुर,दूसरे कन्हैया उर्फ कन्धई निषाद पुत्र रामसुन्दर निषाद निवासी सरवन मौघाड़ा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को अवैध असलहो व कारतूसो से लैस होकर ग्राम प्रधान मैधन दिनेश सिंह पुत्र भुपति सिंह नि0 मैधन थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर व ग्राम प्रधान सरवन शैलेन्द्र सिंह नि0 सरवन थाना गोसाईंगज जनपद सुलतानपुर की हत्या की साजिश करते समय मियागंज पुलिया गंगेव के पास से समय करीब 03.00 बजे मय स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस की तरफ से आगे जानकारी दी गई कि अभियुक्त ओमप्रकाश पाण्डेय उर्फ गाटे के उपर मुकदमा था जिसमे प्रधान की गवाही थी तथा इनकी पुरानी रंजिश भी है और साथ ही कन्हैया उर्फ कन्धई निषाद पुत्र रामसुन्दर निषाद निवासी सरवन मौघाड़ा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीडिया को जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.