- Advertisement -

सुलतानपुर/कूरेभार -ब्लॉक पर सोशल आडिट प्रक्रिया से पूर्व इंट्री कांफ्रेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

0 54


सुल्तानपुर ।। सोशल आडिट निदेशालय लखनऊ उत्त्तर प्रदेश के तत्वाधान में विकास खंड कूरेभार पर शनिवार को सोशल आडिट प्रक्रिया से पूर्व इंट्री कांफ्रेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पहुँचे जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डये ने ग्राम पंचायत सचिवों, विभागीय कर्मचारियों व सोशल ऑडिटरों से रूबरु हुए।प्रतिभागियों को सोसल आडिट के दिशा निर्देशों को विस्तार से बताया। ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के ऑडिट के समय अभिलेखों के वित्तीय निरीक्षण व सभी पत्रावलियों का निरीक्षण बारीकी से करने के तकनीकी टिप्स दिए,साथ ही पीएम आवास के लाभार्थियों,जॉब कार्ड धारकों के भौतिक सत्यापन के साथ व्यक्तिगत मिलकर कार्यों के सत्यापन करने पर जोर दिया।इस दौरान एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्रा एडीओ आइएसबी कृष्ण कुमार पाण्डये,एपीओ दिवाकर विक्रम सिंह, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर राज कुँवर सिंह,लेखाकार बीर सिंह भारती,जेई आरएस ऋषभ पटेल,ग्राम पंचायत अधिकारी,भोला नाथ तिवारी, दिलीप पाठक,गुलाब चन्द्र मिश्रा, रवि शंकर गुप्ता,पुष्पेंद्र वर्मा,अंकिता यादव,राजेश त्यागी सहित मनरेगा कर्मी व दर्जनों सोशल ऑडिटर मौजूद रहे।

- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.