- Advertisement -

सुलतानपुर-भीतर घात करने वालों के खिलाफ आने वाले वक्त में कार्रवाई की जाएगी-सपा पार्टी।

0 100

पद नही मिलने पर इक्का-दुक्का लोग ही समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहें:-सपा जिला महासचिव
/सुल्तानपुर/पूर्व सभासद अफजाल अंसारी के ऑडियो बम के बाद सपा के महासचिव सलाउद्दीन का बयान आ गया है । उन्होंने कहा कि यह ऑडियो प्रायोजित है। कि किस तरीके से पार्टी को बदनाम करने के लिए ऑडियो बनाया जाए! जिला महासचिव सलाहुद्दीन ने कहा कि पार्टी में मेहनत करने वालों को वरीयता दी जाती है ना की पैसों को ।गैर दल के इशारे पर इक्का दुक्का लोग काम कर रहे हैं। इसके पहले वह कौमी एकता दल में थे ।वहीं सपा के जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव ने कहा है कि पार्टी में रहकर पार्टी में “गुल्लू” किया जा रहा है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। जो सम्मान नहीं करेगा- वह पार्टी में सम्मान नहीं पाएगा ।उन्होंने कहा कि पार्टी में ईमानदार और कर्तव्य परायण लोगों की ही जगह है ।पद नहीं मिलने पर ऐसा कुछ चक्र रचा गया है ।समाजवादी पार्टी मजबूत है और रहेगी। भीतर घात करने वालों के खिलाफ आने वाले वक्त में कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि पार्टी में पद के के लिए दो लोगों द्वारा पैसों का जिक्र किया जा रहा है।

- Advertisement -

सुलतानपुर- SDRF की टीम को मिली सफलता,तीन दिन बाद डूबे हुए युवक का मिला शव।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.