- Advertisement -

सुल्तानपुर-जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई भिड़ंत मामले में महिला समेत चार लोग हुए गिरफ्तार,अधेड़ की हुई मौत।

0 288

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई भिड़ंत, धारदार हथियार से हमला। अधेड़ की हुई मौत, एक घायल। मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के साधूभारी गांव का। घटना की गंभीरता को भाव पुलिस अधीक्षक स्वामी नगर में पहुंचे मौके पर। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव बोले, पूरे मामले की चल रही जांच पड़ताल । दर्ज किया जाएगा मुकदमा।

- Advertisement -

प्रेस-नोट 213
दिनांक-06.08.2023
जनपद सुलातनपुर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । जिसमें गाय बाँधने को लेकर हुई मार-पीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी जिसमें अभियुक्तगण 1. अमरनाथ पुत्र जवाहर लाल 2. जवाहर लाल पुत्र भभूति 3. राजवती पत्नी अमरनाथ 4. विश्वनाथ पुत्र जवाहरलाल नि0गण ग्राम साधौभारी थाना कूरेभार सुलतानपुर सम्बन्धित को ग्राम साधौभारी थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/23 धारा 323,504,506,308,304 भा0द0वि0 में पंजीकृत है । जिसमें विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण:–
1. अमरनाथ पुत्र जवाहर लाल
2. जवाहर लाल पुत्र भभूति
3. राजवती पत्नी अमरनाथ
4. विश्वनाथ पुत्र जवाहरलाल समस्त नि0गण ग्राम साधौभारी थाना कूरेभार सुलतानपुर
बरामद मालः-

  1. एक अदद लोहे की पाइप
    1. एक अदद लाठी
      गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः-
  2. प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव
  3. उ0नि0 श्रीराम मिश्र
  4. का0 ऋषिकेश भाटिया
  5. का0 राजीव कुमार
  6. का0 अजय सिंह यादव
  7. का0 मन्नू कुमार
  8. म0का0 अन्जूलता

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चाँदा से 09, थाना लम्भुआ से 08, थाना को0 देहात से 03, कुल 20 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.