सुल्तानपुर-जिला जेल में शिविर लगाकर बंदियों का बनाया गया आधार कार्ड।
जेल से बाहर निकलकर उठा सकेंगे सरकारी योजनाओं का लाभ
सुलतानपुर । जेल में बंद बंदियों को बाहर निकलने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और पहचान बताने के लिए प्रमाणिक दस्तावेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके लिए जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम की पहल पर जेल के भीतर ही तीन दिनों तक बंदियों के आधार कार्ड बनाए गए । जिला जेल में आधार कार्ड बनाए जाने का काम संबंधित एजेंसी ने किया है। इस बीच जेल में बंद तकरीबन 60 बंदियों का आधार कार्ड बनाया गया और अपडेट किया गया । यह जानकारी जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने दी ।
जेल अधीक्षक श्री गौतम ने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी जेलों तक नहीं पहुंच पा रही थी। लिहाजा इस योजना का लाभ जेल में बंद बंदियों को नहीं मिल पा रहा था। लंबे समय तक जेल में रहने की स्थिति में उनका आधार कार्ड बन पाना संभव नजर नहीं आ रहा था। इसे देखते हुए उन्होंने ठोस पहल की है। उनके प्रयास के बाद जिला जेल में आधार कार्ड बनाने का काम हो गया है। जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम की देखरेख में चले इस कार्य में बंदी भी बारी-बारी से अपने ऊंगली व अंगूठे का निशान उपकरण में दे रहे थे। इससे न केवल बंदी जेल से बाहर आकर शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे, बल्कि उनके संबंध में भी कोई भी व्यक्ति जानकारी एकत्रित कर सकेगा। इस कार्ड के आधार पर आम जीवन में भी बंदियों को जीवनयापन करने में मदद मिल सकेगी।