- Advertisement -

सुल्तानपुर-निर्माण कार्य पर एसडीएम विदूषी सिंह ने लगाई रोक, मासूमों को जगी न्याय की उम्मीद।

0 102

विपक्षियों पर सिस्टम की चोट,निर्माण कार्य पर एसडीएम ने लगाई रोक बल्दीराय के अलियाबाद से जुड़ा मामला, मासूमों को जगी न्याय की उम्मीद सुलतानपुर। विधवा मां और नाबालिग बहन के जेल जाने के बाद विपक्षियों से अपनी जमीन बचाने उतरे तीन मासूम भाई-बहनों को एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर न्याय देने की कवायद शुरु कर दी है। उपजिलाधिकारी ने बैनामे की आड़ में आबादी की जमीन कब्जा करने वाले विपक्षियों पर करारी चोट पहुंचाई है। उन्होंने हल्का लेखपाल और पुलिस बल भेजकर निर्माण कार्य पर ब्रेक लगा दिया है। जिसके बाद विपक्षी तहसील कार्यालय मे दौड़ भाग शुरु कर दिये है। उधर मासूम बच्चों को एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद न्याय की उम्मीद जगी है। पीड़ितों की मदद में जुटे रिश्तेदारों का कहना है कि विपक्षियों के बैनामे की जमीन से उनका कोई लेना देना नहीं है,बस मासूम बच्चों के सेहनवाली आबादी की जमीन न छीनी जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.