- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 141

प्रेस-नोट 211
दिनांक-05.08.2023
जनपद सुलातनपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

- Advertisement -

थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 205/2023 धारा 2/3(1) यू0पी0गैगेस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त1. रवि यादव पुत्र स्व0 रामयश यादव निवासी ग्राम ऊतुरी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को ग्राम उतुरी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तारी टीम – 1- उ0नि0 प्रवीण मिश्रा
2- का अजीत य़ादव
3- का0 आलोक पाल

थाना कोतवाली दोहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 289/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4डीपी एक्ट मे वांछित अभियुक्त1. विकास दूबे उर्फ चन्दन पुत्र सुरेन्द्र कुमार दूबे निवासी ग्राम सिप्तापुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को उसके घर सिप्तापुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।

थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 290/23 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 मे वांछित अभियुक्त1.अंसार पुत्र कयूम निवासी ग्राम हसनपुर चटिया थाना बन्धुआकलां जनपद सुलतानपुर को अमहट चौराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।

- Advertisement -

गिरफ्तारी टीम – 1- उ0नि0 फैय्याज अली
2-आरक्षी विजय यादव,
3-आरक्षी विशाल राजभर
[प्रेस-नोट 212
दिनांक-05.08.2023
जनपद सुलातनपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 254/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्तगण 1.मो0 तपसीर उर्फ तवसीर पुत्र जुबैर 2.मो0 तसलीम पुत्र जुबैर निवासीगण सिसौडा सेमरी थाना जयसिहंपुर जनपद सुलतानपुर 3.अब्दुल कलाम पुत्र स्व0 हयात निवासी महमूदपुर सेमरी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर 4.आसमा पत्नी शमसीर निवासी सिसौडा सेमरी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 कृष्णचन्द यादव
  2. का0 संदीप यादव
  3. का0 धीरज यादव
  4. का0 अजय कुमार अभियुक्तगण का नाम –
    1.अभियुक्त मो0 तपसीर उर्फ तवसीर पुत्र जुबैर नि0 सिसौड़ा सेमरी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
    2.अभियुक्त मो0 तसलीम पुत्र जुबैर निवासीगण सिसौडा सेमरी थाना जयसिहंपुर जनपद सुलतानपुर
    3.अभियुक्त अब्दुल कलाम पुत्र स्व0 हयात निवासी महमूदपुर सेमरी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
    4.अभियुक्ता आसमा पत्नी शमसीर निवासी सिसौडा सेमरी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

सुल्तानपुर जनपद में चकबंदी होने वाली है शुरू,देखे जनपद की किस तहसील में कितने गांव है शामिल, देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.