- Advertisement -

थाईलैण्ड में अपने नृत्य का जलवा बिखेरेंगें सुलतानपुर के राघवेन्द्र, विश्व स्तर पर अपनी सफल पहचान बनाई है अलग।

0 93

थाईलैण्ड में अपने नृत्य का जलवा बिखेरेंगें राघवेन्द्र

बैंकांक ( थाईलैंड ) मे विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आयोजित गणेश उत्सव मे राघवेंद्र सिंह ….को प्रस्तुति का आमंत्रण मिला है ।सुलतानपुर जनपद के मुल निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह एक सुप्रसिद्ध कथक नृत्य कलाकार है… और विगत 25 वर्षों से शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र मे सलंग्न है
सुलतानपुर से निकल कर आपने विश्व स्तर पर अपनी सफल पहचान बनाई है…. एवं राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रिय मचों पर सक्रिय है आगामी 22 व 23 सितम्बर को आप अपने दल ( श्रृंगारी नृत्य समूह ) के साथ विश्व हिंदू परिषद के गणेश उत्सव कार्यक्रम मे भारतीय शास्रीय नृत्य कथक की प्रस्तुति देंगे….

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- जीआरपी सुल्तानपुर के अरविंद पांडेय बने नए थानाध्यक्ष।

Leave A Reply

Your email address will not be published.