लखनऊ में नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह में सुलतानपुर जिले की महिला थाने की थानाध्यक्ष चित्रा सिंह व चार महिला सिपाही को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित।
सुल्तानपुर। डॉ0 राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ में रविवार को नारी सशक्तिकरण महिला पुलिस सम्मान समारोह में जिले की महिला थाने की थानाध्यक्ष चित्रा सिंह व महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात दीवान रोशन जहां गोसाईगंज थाने में तैनात दीवान ऊषा सोनी (द्वारिकागंज पुलिस चौकी) तथा दोस्तपुर थाने में तैनात भावना यादव व लोक शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात महिला सिपाही सुमन को महिला संबंधी अपराधों में लोगों पर कार्यवाही करने अपने बीट क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करने तथा पति-पत्नी के विवादों को सुलह समझौता के जरिए निस्तारण करने के मामले में महापौर लखनऊ नगर निगम व भाजपा नेत्र अपर्णा यादव ने सम्मानित किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को पत्र भेजकर लिखा कि जनपद में अच्छे कार्यों के लिए महिला संबंधी अपराधों व महिला से संबंधित अन्य क्षेत्रों में कार्य करने में अच्छी रुचि लेने वाली थानाध्यक्ष महिला थाना चित्रा सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात दीवान रोशन जहां, गोसाईगंज थाने में तैनात दीवान उषा सोनी व दोस्तपुर थाना में तैनात महिला सिपाही भावना यादव तथा लोक शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात महिला सिपाही सुमन को सम्मानित किया जाएगा। जिस पर आज लखनऊ पहुंची उपरोक्त सभी पुलिस कर्मियों को पूर्व महापौर नगर निगम श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
यूपी की घोसी सीट का चुनाव हराने के बाद टूटा ओपी राजभर का भ्रम,विपक्षी गठबंधन इंडिया को मिली जीत।