सुलतानपुर, आशा संगिनी एवं जीवन दायनी एम्बुलेंस चालको ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
सुलतानपुर, आशा संगिनी एवं जीवन दायनी एम्बुलेंस चालको के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौपा गया इस अवसर पर राकेश शर्मा अध्यक्षभारतीय मजदूर संघ दीपक मिश्रा जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, किरन शुक्ला अध्यक्ष आशा संगिनी संघ रामनरेश मिश्रा एम्बुलेंस चालक संघ, प्रेमचंद्र श्रीवास्तव गुंजा सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे
सुलतानपुर जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील में बने भोजन को चख कर परखी गुणवत्ता,साथ कई स्कूलों का किया निरीक्षण।