- Advertisement -

सुलतानपुर-कानपुर में पकड़ा गया सुल्तानपुर से गायब टैक्टर, दो गिरफ्तार।

0 79

सुल्तानपुर : चार दिन‌ पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ अन्नदाता का ट्रैक्टर कुड़वार पुलिस की सक्रियता से कानपुर में बरामद हुआ है। लईक पुत्र सिराज का ट्रैक्टर बीते रविवार को संदिग्ध हालत में गायब हो गया था। जिसकी सूचना पीड़ित ने कुड़वार थाना अध्यक्ष गौरीशंकर पाल को दी थी। चार दिन की लंबी पड़ताल के बाद थाना अध्यक्ष गौरीशंकर पाल ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। किसान के ट्रैक्टर के साथ सुल्तानपुर के शातिर चोर समेत कानपुर के एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अफजल उर्फ शहंशाह पुत्र खालिक अहमद ग्राम बहमरपुर थाना कुड़वार और राजेंद्र कुमार राम राजपूत निवासी सिचेडी जिला कानपुर के रुप में सुनिश्चित की गई है। कुड़वार थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल बोले, मुकदमा दर्ज कर की जा रही चोरों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर -अन्नदान श्रेष्ठदान है यह पुनीत कार्य समाज के लोगो को लिए प्रेरणादायक है।-जीआरपी थानाध्यक्ष।

Leave A Reply

Your email address will not be published.