- Advertisement -

सुलतानपुर में क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला 12 अक्टूबर से

0 55

सुलतानपुर में क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला 12 अक्टूबर से

  • सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई तैयारी बैठक
    सुलतानपुर, 02 सितम्बर। विद्या भारती से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ0प्र0 क्षेत्र का ज्ञान-विज्ञान मेला आगामी 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सुलतानपुर में आयोजित होगा। इसमें क्षेत्र के चार प्रान्तों के प्रतिभागी शामिल होंगे।
    सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला की तैयारी बैठक आहूत की गई, जिसमें ज्ञान-विज्ञान के प्रान्त प्रमुख शामिल हुए। बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री हेमचन्द्र जी, प्रान्त संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर जी ने प्रान्त स्तर पर विज्ञान प्रदर्श, प्रश्न मंच, आशु भाषण आदि की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किये जाने के लिए सुझाव व निर्देश दिये। इसके बाद कार्यक्रम की व्यवस्था पर क्रमशः तैयारी समीक्षा की जिसमें क्षेत्र संगठन मंत्री हेमचन्द्र जी ने कहा कि व्यवस्था में लगे लोग सहयोगी भाव से काम करते हुए सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करें और अपनी उत्तम व्यवस्था से आयोजन को सफल बनायें। इससे पहले अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने कराया। अतिथियों को अंगवस्त्र व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    इस तैयारी बैठक में क्षेत्रीय विज्ञान बांके बिहारी पांडेय, क्षेत्रीय गणित प्रमुख संतोष जी, क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख राज कुमार सिंह, प्रान्त प्रमुखों में गिरवर शंकर तिवारी, सुनील सिंह, राकेश मणि तिवारी, प्रद्युम जी, कमलेश जी तथा कानपुर, अवध, गोरक्ष व काशी प्रान्त के गणित , ज्ञान विज्ञान व संस्कृत बोध परियोजना प्रमुख, विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर पवन कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा वरिष्ठ आचार्य महेंद्र कुमार तिवारी शरद कुमार श्रीवास्तव कार्यालय प्रमुख विनय कुमार श्रीवास्तव आचार्या शशि द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
    सत्य प्रकाश गुप्ता

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-जेल में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर नेक इंसान बनने का लिया बचन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.