- Advertisement -

सुलतानपुर-शादी की सूचना पर सिरफिरे हिस्ट्रीशीटर प्रेमी ने प्रेमिका को दिल्ली से बुलाकर किया चाकू से लहुलुहान,और फिर..।

0 269

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

सिरफिरे हिस्ट्रीशीटर प्रेमी ने शादी की सूचना पर प्रेमिका को दिल्ली से बुलाकर किया चाकू से लहुलुहान। गर्दन पर धारदार हथियार से वार में प्रेमिका को मृत समझकर नहर की पटरी पर छोड़ हत्यारोपी साथी संग हुआ फरार। दिल्ली से सुल्तानपुर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम। चंद घंटों के भीतर धनपतगंज थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय और बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने किया खुलासा। लव-जेहाद से जोड़कर देखा जा रहा प्रकरण। धनपतगंज थाना क्षेत्र के हरौरा नहर की पटरी पर बीती रात हुई घटना। एसपी सोमेन वर्मा बोले, हमलावर हिस्ट्रीशीटर अफरोज पुत्र शमसुज्जजमा और गौसुज्जमा हुए गिरफ्तार। जख्मी सविता का कराया जा रहा अस्पताल में इलाज।
[ प्रेस नोट जनपद सुलतानपुर
दिनांक 18.09.2023 को थाना बल्दीराय की रहने वाली पीड़िता, जो दिल्ली में कार्यरत थी । अभियुक्त गौसूजमां खाँ के कहने पर दिल्ली से सुलतानपुर पहुँची । जहाँ पर अभियुक्त ने पुराना परिचय होने के कारण पीड़िता को साथ लेकर अलग-अलग स्थानों पर दिनभर घूमते रहे । जब पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसकी शादी किसी और व्यक्ति के साथ तय हो रही है । अभियुक्त द्वारा पीड़िता को धनपतगंज में हरौरा नहर के आगे पुल के पास ले आया गया । उसके बाद चाकू से उसके गले पर प्रहार किया व नहर में धक्का देकर फेंक दिया गया । पीड़िता का प्राथमिक उपचार सी.एच.सी. धनपतगंज में किया गया ।
तदोपरांत जिला अस्पताल में रेफर किया गया । जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज दौरान वर्तमान में पीड़िता की स्थिति सामान्य बताई गयी है । पीड़िता के भाई के तहरीर पर थाना धनपतंगज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया । उसके बाद थाना धनपतगंज, बल्दीराय व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश की जा रही थी । मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के द्वारा घेराबन्दी किया गया । अभियुक्त एवं उसके साथी द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस बल पर फायरिंग की गयी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में गौसजमां खाँ तथा उसके बड़े भाई अफरोज खाँ को गोली लगी ।
दोनों अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सी.एच.सी. बल्दीराय भेजा जा चुका है । गौसजमां खाँ थाना बल्दीराय का हिस्ट्रीशीटर है एवं विगत कई महीनों से मुम्बई में रहता था । वर्तमान में एक हत्या की घटना के ट्रायल में सुलतानपुर आया हुआ था । अफरोज भी हत्या का अभियुक्त है, इसके अलावा भी इन दोनों भाईयों पर सुलतानपुर व अयोध्या में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं । पुलिस के द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

- Advertisement -

आपराधिक इतिहास गैसुज्जमा पुत्र समसुज्जमा निवासी कनेहटी थाना बल्दीराय सुलतानपुर
मु0अ0सं0 117/08 धारा 302/201/34 भादवि. थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0 120/08 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0 96/09 धारा 392/411 इनायत नगर जनपद अयोध्या
मु0अ0सं0 222/09 धारा 392/411 भादवि. 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
मु0अ0सं0 266/09 धारा 3(1) यूपी. गैंगेस्टर एक्ट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
मु0अ0सं0 33/2015 धारा 498ए/323/506 भादवि. 3/4डीपी. एक्ट महिला थाना जनपद अयोध्या।

- Advertisement -

आपराधिक इतिहास अफरोज पुत्र शमसुज्जमा निवासी कनेहटी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0 117/08 धारा 302/201/34 भादवि. थाना बल्दीराय जपनद सुलतानपुर
मु0अ0सं0 90/2012 धारा 457/380/411 भादवि. थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0 205/2012 धारा 3 गुण्डा अधि. थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0 33/2015 धारा 498ए/323/506 भादवि. ¾ डीपी एक्ट महिला थाना जनपद अयोध्या

महिला आरक्षण बिल पर भाजपा का हैं निशाना कांग्रेस को श्रेय मिलने से दूर हैं हटना,देखे जबरदस्त (विश्लेषण)

Leave A Reply

Your email address will not be published.