- Advertisement -

उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में वाहनों पर बकाया कर जमा करने के लिए लगने जा रहा है विशेष कैम्प।

0 59

उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में वाहनों पर बकाया कर जमा करने हेतु 25 से 30 सितम्बर, 2023 तक लगाये जायेंगे विशेष कैम्प।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 26 सितम्बर/ सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में वाहनो पर बकाया कर जमा करने हेतु विशेष कैम्प दिनांक 25.09.2023 से 30.09.2023 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सुलतानपुर नन्द कुमार ने बताया कि परिवहन आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में बकाया कर वसूली एवं राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर प्रयास किये जाने के निर्देश दिये दिये गये है।
   इसी क्रम में जनपद सुलतानपुर में दिनांक 25.09.2023 से 30.09.2023 तक उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में वाहनों पर बकाया कर जमा करने हेतु विशेष कैम्प लगाये जा रहे है, ताकि वाहन स्वामी अपना कर जमा कर सकें एवं नियम उ०प्र० मोटरयान कराधान अधिनियम की धारा-22 (2) के अन्तर्गत कोई समस्या होने पर पैनालिटी या जुर्माने या छूट का लाभ लेना चाहते है तो उनके आवेदन पर विचार कर त्वरित कार्यवाही कर पंजीयन अधिकारी छूट देने पर विचार कर सके। वाहन स्वामियों को सूचित किया जा रहा है कि वह अपने आवश्यक प्रपत्र लेकर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)/कराधान अधिकारी के समक्ष आवेदन कर विशेष अभियान के तहत जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि बकाया वाहनों के विरूद्ध जनपद में निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। बकाया कर न जमा कराये जाने की स्थिति में परिवहन कार्यालयों द्वारा निरन्तर नोटिस व वसूली पत्र निर्गत किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि कर न जमा कराने की दशा में भू-राजस्व की भाँति वसूली की जायेगी, आवेदको द्वारा प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और नियमानुसार यथावश्यक छूट प्रदान करने की कार्यवाही की जायेगी।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.