- Advertisement -

सुलतानपुर-कच्ची दीवार ढहने से गर्भवती की हुई मौत।

0 124

▶️एक नहीं बल्कि दो जाने गईं

▶️कच्ची दीवार ढहने से गर्भवती की हुई मौत

- Advertisement -

- Advertisement -

रिपोर्ट ????️योगेश यादव
(सुलतानपुर) बीते दो दिन से प्रकृति समूचे प्रदेश में कहर बरपा रही है।आज इसी क्रम में दोपहर बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर स्थित लोधेपुर गांव से बुरी खबर आई हैं । हैंडपंप के पास कपड़ा धुल रही फातिमा(२७) पुत्री वसीम के ऊपर पड़ोस की कच्ची दीवार गिर गई। कई टन वजनी मिट्टी के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। धमक की आवाज़ सुनकर मौके pr पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी को हटाया तब तक फातिमा ने दम तोड़ दिया था। फातिमा की शादी 3 साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे डेढ़ साल की दूध मुही बच्ची को भी छोड़ गइं । लोगो ने बताया कि फातिमा पेट से थी।घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र से गायब राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे ।उनसे पहले स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी थी।
कच्चे घरों में रहने वालों की जान पर आफत
(सुलतानपुर)बीते 2 दिन से गरज चमक, तेज बारिश से जनजीवन पर प्रभावित हो गया है । तेज बारिश और बादलों के गरजने चमकने से कच्चे घरों समेत समूचे रिहायशी लोगों की नींद उड़ गई है। कई असहाय तो ऐसे हैं जिन्हें बिजली की गर्जना से नींद नहीं पड़ रही है। कमजोर घर की छतें कई जगह से टपक रहीं।जिस कारण सहमें लोगो को हर वक्त अनहोनी की आशंका सता रही है।

सुलतानपुर-बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा मोटा अनाज के प्रयोग तथा ‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढ़ावा दिये जाने हेतु जनसामान्य को किया गया प्रेरित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.