सुलतानपुर जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील में बने भोजन को चख कर परखी गुणवत्ता,साथ कई स्कूलों का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी द्वारा आगामी एक माह तक चलने वाले ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र अंगनाकोल व आंगनवाड़ी केन्द्र सुदनापुर का किया गया निरीक्षण । गर्भवती महिलाएं स्वयं के खान-पान तथा स्वास्थ्य के प्रति रखें विशेष ध्यान-जिलाधिकारी। – Advertisement – इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित रहे। निरीक्षण … Continue reading सुलतानपुर जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील में बने भोजन को चख कर परखी गुणवत्ता,साथ कई स्कूलों का किया निरीक्षण।