सुलतानपुर-जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा-बी पी सिंह।
शिक्षकों का ऐतिहासिक एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सम्पन्न
जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा बी पी सिंह
सुल्तानपुर 4 सितम्बर 2023 को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की मांगों/समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष /मांडलिक मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सम्मुख मैदान में एकदिवसीय सांकेतिक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राम बहादुर को ज्ञापन दिया गया ।कोरोना काल के बाद यह शिक्षकों का ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन था।जिसमे शिक्षकों का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा।शिक्षक नेताओ के गर्जना से दहला बी एस ए कार्यालय।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि पूर्व नियोजित चरणबद्ध आंदोलन में जिले के शिक्षक शिक्षिका चिलचिलाती धूप में शिक्षकों के साथ हो रहे सौतेला व्यहवार पर शासन के विरुद्ध नाराजगी जताई। समस्याओं के निस्तारण न होने से आक्रोशित शिक्षकों ने खेद प्रकट करते हुए सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों और कार्य प्रणाली पर गरजे।ध्यातब्य है कि बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन तो केवल कर्मचारियों शिक्षकों की ही जरूरत नही है अपितु समस्त देश के युवा नौजवान बेरोजगारों की भी है। हर माता पिता का सपना होता है कि वे अपने बच्चे को पढ़ा लिखा कर इस योग्य बनाये जिससे उन्हें सरकारी नौकरी मिले।जिसमे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हो । पुरानी पेंशन के अतिरिक्त 18 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांगे क्या है बुढ़ापे ,कैशलेश चिकित्सा सुविधा , उपार्जित अवकाश, पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान, मृतक आश्रित नियुक्ति, 17140-18150 वेतनमान,प्रधानाध्यापक पद बहाल करने इत्यादि 18 मांगो लंबित है।जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने शिक्षकों के उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए सरकार को घेरा धरने के संज्ञान को लेकर हमारी मांगे निस्तारित नही की जाती तो हम आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।शासन के उदासीन रवैय्या और शिक्षक विरोधी नीतियों से शिक्षक मेरा हताश और निराश है लंबित समस्याओ का समाधान न होने से आहत है ।
जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह ने कहा कि 18 सूत्रीय मांगपत्र पढ़ सदन के मौजूद लोगों को सुनाया यदि हमारे मांगे पूरी नही हुई तो आंदोलन का विस्तार करते हुए लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई छेड़ी जाएगी।
जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिंह ने कहा जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा नो ओ पी एस नो वोट राजस्थान, हिमाचल और कर्नाटक है सरकार ने हमे पुरानी पेंशन लेने का रास्ता दिखा दिया है।कार्यक्रम का सन्चालन कादीपुर अध्यक्ष अनिल यादव ने किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा ,संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय
राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष मा0शि0संघ,अरुण सिंह महामंत्री मा0शि0संघ,दिनेश यादव कोषाध्यक्ष,अमिताभ द्विवेदी मीडिया प्रभारी मा0शि0संघ ,श्याम बहादुर दीक्षित उपाध्यक्ष मा0शि0संघ,सर्वदेव शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,मुन्ना लाल वर्मा महामंत्री राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद,
रविन्द्र कुमार यादव तहसील प्रभारी कादीपुर,विमलेश सरोज तहसील जयसिंहपुर,चंद्र शेखर पांडेय लंभुआ,विपिन सिंह वल्दीराय,अब्दुल मजीद तहसील सदर, ब्लॉक अध्यक्ष दूबेपुर राम बहादुर मिश्रा, अध्यक्ष भदैयाँ अंजनी शर्मा,अध्यक्ष कुड़वार निजाम खान,अध्यक्ष वल्दीराय राज बख़्श मौर्या,अध्यक्ष धनपतगंज अंजनी पांडेय,अध्यक्ष कूरेभार करुण कुमार सिंह,अध्यक्ष कादीपुर अनिल यादव,अध्यक्ष अखण्डनगर विजय यादव,अध्यक्ष दोस्तपुर गोमती मिश्रा, अध्यक्ष लंभुआ केदारनाथ दुबे,देवेंद्र कविराज इत्यादि लोगो ने सम्बोधित किया।
इस मौके पी0पी0कमैचा रविन्द्र सिंह,नगर अनिता पांडेय मंत्री भदैयाँ राजकुमार, दूबेपुर हेमंत यादव,कुड़वार वृजेश मिश्रा वल्दीराय शिव नारायण वर्मा,लंभुआ के0के0चौरसिया,पी0पी0कमैचा संजय यादव,अखण्डनगर संतोष आर्या,सुहेल सिद्दीकी रमन तिवारी, सिकन्दर वर्मा मुहम्मद मुज्तबा,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेन्द राव ,सरवत फातिमा,मारिया सुल्ताना,प्रियंका त्रिपाठी,रीना सिंह, मंजू श्रीवास्तव, माला सिंह,अनीता चौरसिया, शीला देवी,मीना कुमारी,अनुपम शुक्ला, शबीना आबिद,शकुंतला यादव,चंद्रावती, गरिमा भारती, शाहिद परवीन,सायमा बानो अनीता यादव,कविता कनौजिया गीता शुक्ला प्रतिमा सिंह,रीतू बरनवाल,संतोष चौरसिया, रवि सिंह,मानवेन्द्र सिंह,रामचंद्र सिंह,के0के0ओझा,धीरेंद्र तिवारी,रमेश कुमार यादव,गुफरान,अल्तमश,कमलेश कुमार,दिनेश कुमार मौर्या, गणेश कनौजिया, अनिल वर्मा,हनुमंत सिंह,अजीत सिंह,रजनीश,कामेश्वर,अतहर पाशा,महेंद्र वर्मा,अजय भास्कर,के0के0यादव,शशांक सिंह,दिनेश सोनकर,यादवेंद्र सिंह,आदित्य मिश्रा, संदीप सिंह,अनिल सिंह ,सुशांत मिश्र,मोईद अशरफ,संदीप वर्मा,अखिलेश यादव,संजय सरोज, वेद पाण्डेय, फ़ैज़ उल्लाह अंसारी शिवेंद्र पाण्डेय हजारों की संख्या में शिक्षक ने धरना में शामिल हुए।
सुल्तानपुर में पकड़ा गया 1 किलो ऑस्ट्रेलिया सोने का बिस्किट।