सुलतानपुर-निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन,सीडीओ ने शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किया आह्वान।
विज्ञप्ति
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ए.आर.पी. कार्यशाला श्री विश्वनाथ पी.जी.कालेज कलान, अखण्डनगर में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जनपद सुलतानपुर व अमेठी के समस्त ए. आर. पी., एस आर जी, जिला समन्वयक व दोनों जनपदों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कादीपुर के विधायक राजेश गौतम ने कहा कि हम सभी का एक ही सपना निपुण जनपद हो अपना। आपने सभी मेंटर्स से कहा कि शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते प्रत्येक बच्चे को निपुण बनाने हेतु प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं ए आर पी को टीम भावना से काम करते हुए जनपद को निपुण बनाने का आह्वान किया। आपने कहा कि विद्यालयों में सभी शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम करें और अपने – अपने स्कूल को निपुण बनाने के लिए अपेक्षित सपोर्ट करें। सहायक शिक्षा निदेशक राम सागरपति त्रिपाठी ने कहा जब बच्चों को विद्यालय में सीखने में आनंद आएगा तो वे नियमित विद्यालय आयेंगे। इसलिए शिक्षक बच्चों को कहानी, खेल व गतिविधि से पढ़ायें। इस कार्यशाला के आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद की मेंटर टीम को प्रशिक्षित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से विद्यालयों को निपुण बनाने, खेल – खेल विधि से बच्चों को सिखाने, यूनिक विजिट करने, शिक्षकों द्वारा टीम भावना से काम करने , शिक्षक संदर्शिका व प्रिंट रिच मटेरियल का बच्चों के सीखने में प्रयोग करने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ टीम के सदस्य राकेश चन्द्र पाण्डेय ने शिक्षण संकृति पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें सदैव निरंतर व सकारात्मक रुप से काम करने की आदत डालनी होगी। निपुण भारत सेल की सदस्य कृतिका गर्ग ने शैक्षिक रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें रनरेट के आधार पर विद्यालयों को सक्षम,मध्यम व संघर्षशील श्रेणी में बांटकर सपोर्ट करना होगा, तभी हम ब्लाक व जनपद को निपुण बना पायेंगे। प्रियंका निपुण सेल ने टीम भावना पर रोल प्ले कराते हुए कहा कि बच्चों के साथ आत्मीय संबंध बनाते हुए उन्हें बेहतर ढंग से सिखा सकते हैं। श्री विश्वनाथ पी जी कालेज कलान के कुलानुशासक डा वेदप्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्राइमरी शिक्षा में बच्चों की नींव का निर्माण किया जाता है। आपने कलान प्राइमरी स्कूल को अपने संसाधनों से प्रदेश का सबसे बेहतर स्कूल बनाने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रबंधक शशी सिंह ने सभी अतिथियों को बुके व स्मृति चिह्न देकर स्वागत करते हुए कहा कि आज कलान विद्यालय अपने शिक्षण व्यवस्था व अनुशासन से पूरे प्रदेश में अग्रणी है। इस कार्यशाला में शैक्षणिक सामग्री, माड्यूल, निपुण विद्यालय के टूलकिट, निपुण लक्ष्य एप पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अपेक्षा त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों में प्रदेश स्तर से प्रेषित शिक्षण सामग्री व माड्यूल को पहुंचा दिया गया है। सभी शिक्षक अपने शिक्षण में इन सामग्री का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, जिससे स्कूल को निपुण बनाया जा सके। जिला समन्वयक अनुराग शर्मा, धर्मेश गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, श्याम यादव,संदीप यादव ने इस कार्यशाला में सक्रिय सहयोग किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतिगरपुर कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सीखने का सतत आकलन करते हुए उपचारात्मक शिक्षण करें, इससे सभी बच्चे निपुण हो जायेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी भेटुआ ने बताया कि आज हमारे विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से पठन – पाठन का बेहतर माहौल बना है। सभी बच्चे नियमित विद्यालय आयें, इसके लिए बेहतर शिक्षण के साथ – साथ अभिभावक सम्पर्क भी करें। इससे स्कूलों में बच्चों के नामांकन के साथ – साथ उपस्थिति भी बढ़ेगी। इस कार्यशाला का संचालन एस.आर.जी. सत्यदेव पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह व तनूजा पाण्डेय ने किया। पीपीटी का संचालन वकील अहमद ने किया। विद्यालय को निपुण बनाने का शपथ लेते हुए इस कार्यशाला का समापन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद सुलतानपुर व अमेठी जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक ,ए आर पी व एस आर जी आदि उपस्थित रहे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने आए हुए अतिथियों व बेहतर सहयोग के लिए श्री विश्वनाथ पी जी कालेज के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया। इस कार्यशाला में दीपिका दूबे, अनुपमा तिवारी, पंकज सिंह, ह्रदयराम, हरीश, अजीत आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
सुल्तानपुर जनपद की चर्चित घटना चिकित्सक हत्याकांड पर जिला प्रशासन ने सुबह से लेकर शाम तक क्या किया, साथ ही देखे डॉक्टर व अखिलेश का तंज।