- Advertisement -

सुलतानपुर-पुरानी पेंशन लागू नहीं होने पर पूर्णकालिक हड़ताल की चेतावनी

0 88

पुरानी पेंशन लागू नहीं होने पर पूर्णकालिक हड़ताल की चेतावनी

सुल्तानपुर : दिनांक 1 सितंबर 2023 को बारात घर सुल्तानपुर में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर शाखा द्वारा एक डेली गेट सम्मेलन एवं अध्यक्ष कामरेड एस के प्रजापति की सेवानिवृत्ति के अवसर पर अभिनंदन एवं विदाई समारोह का आयोजन किया .जिसमें लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री काम आर के पांडे ,मंडल अध्यक्ष कामरेड विभूति मिश्रा, मंडलीय पदाधिकारी गण एवं विभिन्न शाखा के शाखा मंत्री, शाखा अध्यक्ष उपस्थित रहे .
सुल्तानपुर में मंडल मंत्री एवं मंडल अध्यक्ष ने लोगों को पुरानी पेंशन की लड़ाई हेतु तैयार रहने का आह्वान किया, उन्होंने कहा की 21 एवं 22 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए हड़ताल करने हेतु लोगों सभी कर्मचारियों के बीच उनका मत लिया जाएगा की, पुरानी पेंशन बहाल न होने की स्थिति में पूर्ण हड़ताल की जाएगी .
शाखा मंत्री कामरेड एस सी द्विवेदी ने कहा कि केंद्र के आह्वान पर ,चाहे वह भारत बंद का निर्णय हो या पूर्ण हड़ताल का निर्णय हो ,सुल्तानपुर शाखा प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी.
कार्यक्रम का श्री संचालन पूर्व शाखा अध्यक्ष काम अनिल श्रीवास्तव, सहा शाखा मंत्री काम केशव गुप्त, के डी तिवारी ,काम बीके मिश्रा कामरेड राजीव रत्न शुक्ला, श्री के मीणा ,ाम ज्योति श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष श्री बीएस मीणा ,रविंद्र यादव , केदारनाथ , पंकज आर्टिकल ,श्री राकेश मणि, श्री अमरेंद्र यादव ,कोषाध्यक्ष श्री काली प्रसाद समेत सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे.

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर/बाराबंकी/लखनऊ। करीब सवा ग्यारह महीनें से लापता पुलिस इंस्पेक्टर नीशू तोमर मामले में हाईकोर्ट अपना सकती है कड़ा रुख।

Leave A Reply

Your email address will not be published.